देश

Petrol Diesel Price: महंगाई का बड़ा झटका, इतने रुपए बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम

Petrol Diesel Price नई दिल्लीः एक ओर जहां भारत में महंगाई से आम आदमी को राहत मिली है तो दूसरी ओर पड़ोसी देश पाकिस्तान में आवाम नए साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है। भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है तो पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता नए साल पर महंगाई से राहत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है। पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इस संबंध में पाकिस्तान सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 0.56 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जिससे इसकी कीमत 252.66 रुपए हो गई है, जबकि हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 2.96 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जो अब 258.34 रुपए हो गई है। ये बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के उतार-चढ़ाव वाले रुझानों और घरेलू आर्थिक दबावों के बीच किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि ये संशोधन लागत को संतुलित करने के लिए नियमित मूल्य निर्धारण अपडेट का हिस्सा हैं।

Read more : Aaj Ka Rashifal: नए साल मे आज इन राशि वालो को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, पढ़िए दैनिक राशिफल

Petrol Diesel Price बता दें कि साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर के मध्य में सरकार ने पेट्रोल की कीमत 252.10 रुपए प्रति लीटर पर बनाए रखी थी, जबकि डीजल की कीमत 3.05 रुपए घटाकर 255.38 रुपए प्रति लीटर कर दी थी। उस समय केरोसिन और लाइट डीजल की कीमतों में भी कमी की गई थी, जिससे उपभोक्ताओं को अस्थायी राहत मिली थी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button