बिजनेस

Rule Change 2025: 1 जनवरी से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर…

Rule Change 2025: These 6 big changes will happen from January 1, know what will be the effect on your pocket...

Rule Change 2025 नया साल शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। 1 जनवरी, 2025 से कई नियमों में बदलाव हो रहा है जिनका संबंध सीधे आपकी जेब से है। कई कार कंपनियों ने कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। जीएसटीएन ने जीएसटी पोर्टल में तीन महत्वपूर्ण बदलावों को लागू करने की घोषणा की है। RBI ने भी NBFC और HFC से जुड़े फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) नियमों में बदलाव किया है। जानिए पूरी डिटेल…

टेलीकॉम कंपनियों के लिए 1 जनवरी 2025 से के लिए कई जरूरी नियम बदलने वाले हैं। राइट ऑफ वे रूल नए साल से लागू होगा। नए नियमों के तहत कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और नए मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा। इस नियम लागू होने से कंपनियों को अपनी सर्विस बेहतर करने में मदद मिलेगी। नए नियम के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों को मोबाइल टावर लगाने के लिए ज्यादा तामझाम नहीं करना पड़ेगा। इन नियमों को पब्लिक और कंपनियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

ऐमजॉन भारत में अपनी प्राइम मेंबरशिप के नियमों में बदलाव कर रहा है जो 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। नए नियमों के मुताबिक अब एक अकाउंट से एक साथ सिर्फ दो टीवी पर प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर कोई यूजर दो से ज्यादा टीवी पर प्राइम वीडियो देखता है, तो उसे तीसरे टीवी के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अभी प्राइम सदस्य पांच डिवाइस तक प्राइम वीडियो देख सकते हैं लेकिन इसमें डिवाइस टाइप को लेकर कोई पाबंदी नहीं है।

वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (GSTN) ने जीएसटी पोर्टल में तीन महत्वपूर्ण बदलावों को लागू करने की घोषणा की है। ये सभी बदलाव 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होंगे। इनमें से दो बदलाव ई-वे बिल बनाने की समय-सीमा और वैधता के विस्तार से संबंधित हैं और उनमें से एक जीएसटी पोर्टल तक सुरक्षित पहुंच के बारे में है। अगर इसका पालन नहीं किया गया तो खरीदार, विक्रेता और ट्रांसपोर्टर सभी को नुकसान होगा

RBI ने NBFC और HFC के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से जुड़े नियमों में बदलाव में बदलाव किया है। ये नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। नए नियमों में जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक निश्चित प्रतिशत रखने, जनता के पूरे डिपॉजिट का बीमा कराने, और आपातकालीन जरूरतों के लिए डिपॉजिट वापस करने जैसे विषयों पर बदलाव किए गए हैं।

नए साल में कार खरीदना महंगा होने जा रहा है। कई कार कंपनियों ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए 1 जनवरी, 2025 से गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इनमें मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू एमजी, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने कीमतों में 3% बढ़ोतरी की घोषणा की है।

 

 

Read more Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना .

 

 

 

Rule Change 2025ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती है। पिछले लगातार पांच महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले सिलंडर की कीमत में कई महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में अभी इस सिलेंडर की कीमत 803.00 रुपये है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत अभी 73.58 डॉलर प्रति बैरल पर है।

Related Articles

Back to top button