देश

Accident News: कार और बस में हुयी जबरजस्त भिड़ंत, हादसे में गयी इतनेलोगों की जान, 1दर्जन से अधिक हुए घायल

Accident News:   राजस्थान के  करौली-गंगापुर मार्ग स्थित सलेमपुर गांव के पास मंगलवार रात को बड़ा हादसा हुआ.जहाँ एक कार और निजी बस में आमने-सामने की जबरजस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई.वही 15 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल लाया गया, जहां पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया है. जबकि शेष को उपचार के बाद घर भेज दिया. बताया जा है कि कार मध्य प्रदेश नंबर की है. मृतक इंदौर के निवासी बताए जा रहे हैं फिलहाल कुड़गांव थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More:Raigarh News: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस टेबल टेनिस और कबड्डी प्रतियोगिता 2024-25 हेतु रायगढ़ से निवास साव चयनित

बताया जा रहा है की:-

यह सब मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले है जो कैला देवी माता के दर्शन करने गए थे, जहां से लौटते समय यह घटना हुआ।

Read More:Oppo A5 Pro: Oppo ने लॉन्च किया सबसे तगड़ा फोन, पानी में डूबाने से भी नहीं होगा खराब..

मृतकों के नाम 

नयन देशमुख, प्रीति भट्ट, मनस्बी देशमुख, खुशबू देशमुख, अनीता देशमुख की मौत हुई हैं।

Related Articles

Back to top button