देश

NO DETENTION POLICY: ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ हुई खत्म, 5-8वीं क्लास में फेल हुए तो नहीं मिलेगा प्रमोशन…

NO DETENTION POLICY: Central Government ends 'No Detention Policy', if you fail in 5th-8th then you will not get promotion in the next class.

NO DETENTION POLICY केंद्र सरकार ने आज यानी 23 दिसंबर को ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। यानी अब 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों पास नहीं किया जाएगा। पहले फेल होने वाले छात्रों को पास कर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

 

Read more Bank Holiday: क्रिस्मस पर इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम..

 

 

 

NO DETENTION POLICY दो महीने में दोबारा देना होगा एग्जाम अब 5वीं और 8वीं कक्षा में फेल होने वाले छात्रों को रिजल्ट आने के दो महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा। लेकिन अगर वे दोबारा इस एग्जाम में फेल हो जाते हैं, तो उन्हें प्रमोट नहीं किया जाएगा। हालांकि ऐसे में कोई भी स्कूल 8वीं कक्षा तक किसी भी छात्र को बाहर नहीं कर सकता है।

Related Articles

Back to top button