बिजनेस

Aurobindo Pharma Update: कैंसर की दवा को यहाँ मिली मंजूरी, पढ़े बड़ा अपडेट

Aurobindo Pharma Update: BSE 200 में शामिल दिग्गज फार्मा कंपनी अरबिंदो फार्मा पर वीकेंड में बड़ा अपडेट आया है. अरबिंदो फार्मा की सब्सिडियरी कंपनी क्यूराटेक बायोलॉजिक्स,को यूके की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से बेवक्वोल्वा नामक दवा के लिए मंजूरी मिल गई है. इस दावा का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है. शुक्रवार को अरबिंदो फार्मा का शेयर BSE पर लाल निशान पर बंद हुआ था.

अरबिंदो फार्मा की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक क्यूराटेक बायोलॉजिक्स द्वारा बनाई गई बेवक्वोल्वा दवा 25 मिलीग्राम/मिलीलीटर इंजेक्शन के रूप में 4 मिलीलीटर (100 मिलीग्राम) और 16 मिलीलीटर (400 मिलीग्राम) के वायल में उपलब्ध होगी. इसका इस्तेमाल कई तरह के कैंसर, जैसे कि मेटास्टेटिक कोलोरेक्टल कैंसर, फेफड़ों के कैंसर, किडनी के कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ओवेरियन कैंसर के इलाज में किया जाएगा.

Read more : Cg News: ड्यूटी में तैनात आरक्षक ने की आत्महत्या, हथेली में लिखी ये बात

क्यूराटेक के पास 14 बायोसिमिलर दवाओं का विकास चल रहा है, जिनमें से ज्यादातर इम्यूनोलॉजी और ऑन्कोलॉजी से जुड़ी हैं. कंपनी के पास 29 मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग केंद्र हैं जिन्हें USFDA, UK MHRA, EDQM, Japan PMDA, WHO, Health Canada, South Africa MCC, Brazil ANVISA जैसी प्रमुख नियामक एजेंसियों से मंजूरी मिली हुई है. क्यूरेटेक बायोलॉजिक्स प्राइवेट लिमिटेड को हाल ही में जेफिल्टी (BP13, एक फिल्ग्रास्टिम बायोसिमिलर) के लिए पॉजीटिव राय मिली है.

Aurobindo Pharma Update हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान अरबिंदो फार्मा का शेयर BSE पर 1.17% या 14.70 अंक टूटकर 1240.70 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.09 % या 13.70 अंकों की गिरावट के साथ 1,241 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी के शेयर में 14.89% की बढ़त दर्ज की गई. कंपनी का 52 वीक हाई 1,592 रुपए और 52 वीक लो 958.50 रुपए है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने 13.63% रिटर्न दिया है. अरबिंदो फार्मा का मार्केट कैप 72.02 हजार करोड़ रुपए है.

 

 

Related Articles

Back to top button