अब IAS संजय मल्होत्रा होंगे रिजर्व बैंक के नए गवर्नर
नई दिल्ली 9 दिसंबर 2024 वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के अगले गवर्नर होंगे. सरकार ने सोमवार को RBI के नए गवर्नर के लिए संजय मल्होत्रा के नाम का ऐलान किया. वह मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. दास को पहली बार दिसंबर 2018 में RBI गवर्नर अपॉइंट किया गया था. उनका कार्यकाल 10 दिसंबर को खत्म हो रहा है. संजय मल्होत्रा 11 दिसंबर को RBI के नए गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल अगले 3 साल के लिए होगा. संजय मल्होत्रा भारतीय रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर होंगे.
अब IAS संजय मल्होत्रा होंगे रिजर्व बैंक के नए गवर्नर
संजय मल्होत्रा 1990 बैंच के राजस्थान कैडर के IAS अफसर हैं. उन्होंने IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से उन्होंने मास्टर्स की पढ़ाई की है. बीते 30 सालों से मल्होत्रा ने पावर, फाइनेंस, टैक्सेशन, आईटी और माइंस जैसे विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं. नवंबर 2020 में वह REC के चेयरमैन और मैनेजिंग एडिटर बने थे. मल्होत्रा ऊर्जा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी भी रह चुके है
शानदार रहा शक्तिकांत दास का कार्यकाल
जहां तक शक्तिकांत दास की बात है तो उनका कार्यकाल शानदार रहा. शक्तिकांत दास करीब 6 साल तक आरबीआई के गवर्नर रहे. उन्होंने उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के बाद जिम्मेदारी संभाली थी. शक्तिकांत दास ने कोविड के दौरान और उसके बाद देश में महंगाई की समस्या को काबू में करने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है