राजधानी में DPS समेत 40 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर DPS, GD गोयनका समेत 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वहीं, ब्लास्ट रोकने के एवज में स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजकर 30 हजार डॉलर की मांग रखी है। मामले की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और तलाश अभियान चला रही है।
राजधानी में DPS समेत 40 स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात लगभग 11:38 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं। मेल में कहा गया कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा। मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की।
Read more : Cg News: छत्तीसगढ़ मे मौसम विभाग ने फिर जारी की चेतावनी, पड़ेगी कड़ाके की ठंड
सुबह करीब 7 बजे दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को इस घटना की जानकारी दी गई। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चों को वापस भेज दिया और फायर ब्रिगेड व पुलिस को तत्काल सूचना दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें वापस भेजा गया और कहा गया कि इमरजेंसी है, इसके कारण स्कूल बंद है।