Business

IRCTC वेबसाइट से नहीं बुक हो रही टिकट तो इन ऐप्स की लें मदद,जाने पूरी डिटेल्स

भारतीय रेलवे से हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में वे अपनी टिकट बुकिंग के लिए आमतौर पर IRCTC की वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जो आपको ट्रेन टिकट बुक करने का ऑप्शन देते हैं। ये ऐप्स टिकट बुकिंग के लिए आसान और विश्वसनीय ऑप्शन है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ऐप्स का ऑप्शन दे रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप IRCTC वेबसाइट की जगह पर कर सकते हैं।  इसके अलावा इन ऐप्स पर आपको बहुत से ऑफर्स और डिस्काउंट मिल जाते हैं।

*Online payment Platform *

सबसे पहला विकल्प पेटीएम है, जो एक ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म ऑप्शन है। इसकी मदद से आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप में आपको कैशबैक ऑफर्स भी मिल जाते हैं। इसके अलावा अगर आपकी टिकट वेटिंग है या सीट उपलब्ध नहीं है तो ये ऐप आपको ये भी बताता है आपके बुक करने के बाद टिकट के कंफर्म होने की कितनी संभावना हैं।

क्या है? Confirmtkt ticket

इस ऐप की मदद से आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। ये ऐप आपको कन्फर्मेशन टिकट प्रेडिक्शन के साथ कन्फर्म टिकट बुक करने में मदद करता है। ये ऐप वेटलिस्ट में टिकट की कन्फर्म होने की संभावना की भी जानकारी देता है।

IRCTC रेल कनेक्ट ऐप का उपयोग

अगर आप रेलवे की वेबसाइट से टिकट नहीं बुक करना चाहते हैं तो आप IRCTC रेल कनेक्ट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये रेलवे का ऑफिशियल ऐप है, जो वेबसाइट की तरह ही काम करता है। इसमें आप टिकट बुकिंग, तत्काल टिकट बुकिंग, कन्फर्मेशन स्टेटस चेक, सीट सलेक्शन, ट्रेन शेड्यूल और PNR स्टेटस आदि को एक्सेस कर सकते हैं।

“MakeMyTrip App”

MakeMyTrip ऐप आपको  आपके ट्रिप के लिए सभी जरूरी चीजों का ऑप्शन देता है। इसमें ट्रेवलिंग ऑप्शन के साथ-साथ होटल बुकिंग का विकल्प भी मिलता है। ऐसे में इस ऐप में आप ट्रेन, फ्लाइट, बस और होटल बुकिंग सब कुछ कर सकते हैं। ये ऐप अपने यूजर्स को डिस्काउंट के साथ कई एक्सक्लूसिव ऑफर भी देता है।

*Goibibo Platform*

MakeMyTrip की तरह Goibibo भी  एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो ट्रांसपोर्टेशन ऑप्शन के साथ -साथ होटल बुकिंग की सुविधा भी देता है।  इस ऐप की मदद से आप ट्रेन टिकट बुकिंग कर सकते हैं । इसके अलावा ये ऐप ट्रेन शेड्यूल, PNR स्टेटस चेक, और कन्फर्मेशन प्रेडिक्शन जैसे ऑप्शन भी देता है।

Related Articles

Back to top button