किसानो को बना देंगी धन्नासेठ ये सब्जियों की खेती,जाने इसे करने का सही तरीका
किसानो को बना देंगी धन्नासेठ ये सब्जियों की खेती
किसानो को बना देंगी धन्नासेठ ये सब्जियों की खेती,जाने इसे करने का सही तरीका सब्जियों की खेती करने में अधिक मात्रा में आमदनी होती है आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे
किसानो को बना देंगी धन्नासेठ ये सब्जियों की खेती,जाने इसे करने का सही तरीका
सब्जियों की खेती करने का तरीका(How to cultivate vegetables)
इनमें मुख्य रूप से कद्दू, खीरा और टमाटर शामिल हैं.आम दिनों में भी कद्दू, खीरा और टमाटर की बाजार में अच्छी खासी डिमांड रहती है. इससे किसान साल भर में लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इन सब्जियों को एक ही खेत में भी उगाया जा सकता है. ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं होती है.
कम जगह में भी ज्यादा कमाई के लिए किसान कद्दू और खीरे की खेती छोटे खेतों में कर सकते हैं. इस जिले के किसान कद्दू और खीरे की खेती से लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. बाराबंकी जिले के बिशनपुर गांव के रहने वाले किसान अनिल ने एक बीघा जमीन में कद्दू और खीरे की खेती शुरू की थी. जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ. आज वह लगभग चार बीघा में कद्दू और खीरे की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें एक फसल में करीब 2 से 2.5 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा है
किसानो को बना देंगी धन्नासेठ ये सब्जियों की खेती,जाने इसे करने का सही तरीका
खुद इसकी खेती करने वाले किसान अनिल बताते हैं कि पहले मैं धान, गेहूं आदि की खेती करता था. उसमें खास फायदा नहीं हो रहा था. फिर हमने एक बीघा में कद्दू और खीरे की खेती शुरू की. जिसमें हमें अच्छा मुनाफा हुआ. आज हम करीब एक एकड़ में खीरा और कद्दू की खेती कर रहे हैं. इसमें हमारी लागत एक बीघा के लिए करीब 10 से 12 हजार रुपये आती है. क्योंकि इसमें बीज, खाद, कीटनाशक दवाइयां आदि का खर्च शामिल होता है और एक फसल पर मुनाफा दो से ढाई लाख रुपये तक होता है.