देश

UPI Money transaction: मोबाइल से पैसों का लेनदेन बंद..बैंक ने किया ऐलान,जानें कब-कब बंद रहेगा UPI ट्रांजेक्शन

UPI Money transaction : नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 2 दिन नहीं मिलेगी। बिजनेश वेबसाइट मनी कंट्रोल के मुताबिक HDFC बैंक ने अपने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस के अस्थायी तौर पर बंद करने का ऐलान किया है। बैंक जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कुछ समय के लिए UPI सर्विस बंद की हैं। बैंक ग्राहकों को इस बारे में बता रहा है। HDFC Bank की यूपीआई सर्विस 5 नवंबर को रात 12:00 बजे से सुबह 2:00 बजे तक और 23 नवंबर को रात 12:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक नहीं मिलेंगी।

UPI Money transaction इस समय के दौरान HDFC बैंक के करंट और सेविंग्स अकाउंट और रुपे क्रेडिट कार्ड्स से जुड़े फाइनेंशियल और गैर-फाइनेंशियल UPI ट्रांजेक्शन बंद रहेंगे। इसका असर HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, व्हाट्सएप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक, और क्रेडिट पे जैसे प्लेटफॉर्म पर भी पड़ेगा।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button