Gajar Ka Halwa: घर पर बनाये आसानी से होटल जैसे गाजर का हलवा,जाने बनाने की आसान विधि
घर पर बनाये आसानी से होटल जैसे गाजर का हलवा
Gajar Ka Halwa: घर पर बनाये आसानी से होटल जैसे गाजर का हलवा,जाने बनाने की आसान विधि गाजर का हलवा बनाने का विधि और इसे बनाने का बेहतरीन तरीका आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
Gajar Ka Halwa: घर पर बनाये आसानी से होटल जैसे गाजर का हलवा,जाने बनाने की आसान विधि
Read Also: जल्द मार्केट में दस्तक देगा Samsung का सबसे कातिलाना फोन देखे क़्वालिटी और फीचर्स
सामग्री
- गाजर
- चीनी
- मेवे
- दूध
- काजू किसमिस
- पिसता बादाम
बनाने की विधि
सबसे पहले गाजर को छीलने
गाजर को छीलने के बाद उसे अच्छी तरह से खींच ले और एक बर्तन में रख दें
उसके बाद चूल्हे पर कढ़ाई चढ़ाया और उसमें जरूरत के हिसाब से घी डाले, और घी को देखते रहे
घी के गर्म होने के बाद उसमें घिसा हुआ गाजर डालें और उसे धीमी आंच पर चलाएं
Gajar Ka Halwa: घर पर बनाये आसानी से होटल जैसे गाजर का हलवा,जाने बनाने की आसान विधि
उसके बाद उसमें चीनी और दूध डालें. चीनी और दूध डालकर उसे पकाएं और जब गाजर पक जाए तब उसमें मेंवे भी डालें.
उसके बाद उसे धीमी आंच पर पकाएं और थोड़ी देर बाद उसमें काजू किसमिस बादाम पिस्ता डालें और उसके बाद आपका गाजर का हलवा तैयार हो जाएगा.