Cg News: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर, यहां इतने दिन बारिश की आशंका
Cg News: छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर. प्रदेश में भी मौसम विभाग ने तूफान दाना की वजह से कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है, 24 अक्टूबर को ‘दाना’ तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा, ऐसे में ओडिशा से लगे छत्तीसगढ़ के जिलों में इसका पूरा असर रहेगा. बस्तर संभाग के सभी जिलों में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
Read more:Cg News: अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी स्कूल वैन, सवार थे इतने बच्चे..लोगो में मंची अफरा – तफरी
इस संभाग में ‘दाना’ का सबसे ज्यादा असर
चक्रवाती तूफान दाना का सबसे ज्यादा असर बस्तर संभाग में देखने को मिलेगा. बस्तर संभाग के सभी जिलों में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में प्रशासन ने यहां लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. क्योंकि बारिश के साथ-साथ आंधी और तूफान की भी पूरी संभावना है. कलेक्टरों और जिले के सभी एसडीएमों को निर्देश दिए गए हैं कि शासन की तरफ से तूफान को लेकर जो भी गाइडलाइन हैं उसका पालन होना चाहिए. बता दें कि बस्तर संभाग में लगातार मौसम शुष्क भी बना हुआ है.
प्रदेश में बढ़ेगी ठंड:-
छत्तीसगढ़ के भी लगभग सभी जिलों में अब तापमान में लगातार गिरावट होने से ठंड का असर बढ़ने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के पहले सप्ताह से तापमान में और गिरावट होगी ऐसे में ठंड का असर तेज होगा. क्योंकि नवंबर के दूसरे हफ्ते तक मौसम पूरी तरह से ठंडा हो जाएगा.