सरकारी योजना

Diwali Bonus: सरकारी कमर्चारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दिवाली के तोफे में मिलेगा बोनस वो भी पुरे 1 महीने की सैलेरी,जाने पूरी जानकारी  

सरकारी कमर्चारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दिवाली के तोफे में मिलेगा बोनस वो भी पुरे 1 महीने की सैलेरी

Diwali Bonus: सरकारी कमर्चारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दिवाली के तोफे में मिलेगा बोनस वो भी पुरे 1 महीने की सैलेरी,जाने पूरी जानकारी  आगे की जानकारी जानने के लिए बने  रहे हमारे साथ अंत तक

Diwali Bonus: सरकारी कमर्चारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दिवाली के तोफे में मिलेगा बोनस वो भी पुरे 1 महीने की सैलेरी,जाने पूरी जानकारी

Read Also: इस खट्टे-मीठे फल का सेवन करने मात्र से होता है कई बीमारियों का निपटारा,जाने इसके अनोखे फायदे

1 महीने की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस(You will get bonus equal to 1 month salary)

वित्त मंत्रालय ने 10 अक्टूबर 2024 को एक आदेश जारी किया, जिसमें फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए 30 दिन के वेतन के बराबर (ad-hoc bonus)बोनस देने जारी करने की जानकारी दी गई है. हालांकि ad-hoc bonus केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा, जो किसी भी प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस स्कीम का हिस्सा नहीं है. यह बोनस Group C और Group B के नॉन गैजटेड कर्मचारी को मिलेगा. मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबकि, बोनस कैलकुलेट करने के लिए अधिकतम मासिक वेतन 7000 रुपये निर्धारित किया गया है.

बोनस पाने के लिए ये पात्रता जरूरी(This eligibility is necessary to get the bonus)

बता दें कि इस बोनस का लाभ सेंट्रल गवर्नमेंट पे स्ट्रक्चर को फॉलो करने वाले केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारी, पैरा मिलिट्री फोर्स और ऑर्म्ड फोर्स कर्मचारियों को मिलेगा. बोनस का लाभ उठाने के लिए कर्मचारी की सेवा 31 मार्च 2024 तक होना जरूरी है. इसके साथ चालू साल में 6 महीने तक लगातार सेवा में होना चाहिए. बता दें कि जिन कर्मचारियों ने एक साल से कम समय तक काम किया है, उन्हें pro-rata bonus का लाभ दिया जाएगा. यह उनकी से ओर सेवा में बिताए गए महीने के आधार पर तय होगा

Diwali Bonus: सरकारी कमर्चारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दिवाली के तोफे में मिलेगा बोनस वो भी पुरे 1 महीने की सैलेरी,जाने पूरी जानकारी

इस आधार पर मिलेगी बोनस राशि(Bonus amount will be given on this basis)

बता दें कि बोनस को कैलकुलेट करने के लिए कर्मचारी की एवरेज सैलरी को 30.4 से विभाजित करने के बाद जो वैल्यू आएगी उसको 30 गुणा किया जाएगा. समझने के लिए: मान लिजिए किसी कर्मचारी की मंथली सैलरी 20,000 रुपये हैं. तो उसे बोनस के रूप में करीब 19,737 रुपये मिलेगा. इसके अलावा, जिन डेली वेज वर्कर्स ने लगातार 3 वर्ष तक काम किया हो और प्रत्येक वर्ष में 240 दिन तक काम किया हो, उन्हें 1200 रुपये महीने के हिसाब से बोनस दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button