स्वास्थ्य

फिटकरी में मिलाकर लगाए ये चीज़ होगा चेहरे का कालापन दूर,जाने राज की बात

फिटकरी में मिलकर लगाए ये चीज़ होगा चेहरे का कालापन दूर

फिटकरी में मिलकर लगाए ये चीज़ होगा चेहरे का कालापन दूर,जाने राज की बात फिर इसका मोटा-मोटा पेस्ट पिग्मेंटेशन वाली जगह पर लगाएं आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

फिटकरी में मिलाकर लगाए ये चीज़ होगा चेहरे का कालापन दूर,जाने राज की बात

Read Also: Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने

फिटकरी से कालापन कैसे दूर करें(How to remove blackness with alum)

फिटकरी और गुलाब जल(Alum and rose water)

फिटकरी और गुलाब जल को आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। पर सबसे प्रभावी तरीका ये है कि फिटकरी को पाउडर जैसा बना लें और इसमें गुलाब जल मिला लें। इसके बाद इसे उन जगहों पर लगाएं जहां कि स्किन काली पड़ गई है। इस लगाने के लगभग 15 मिनट में स्किन को स्क्रब करते हुए ठंडे पानी से धो लें।

फिटकरी और नारियल तेल(Alum and coconut oil)

फिटकरी और नारियल तेल को आप दो प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले तो आप फिटकरी को पीसकर नारियल तेल मिलाकर अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। दूसरा तरीका स्क्रब है जिसमें 1 चम्मच चीनी में नारियल तेल और फिटकरी पाउडर मिलाएं। फिर इसका मोटा-मोटा पेस्ट पिग्मेंटेशन वाली जगह पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और फिर एत कपड़े से इसे पोंछ लें। रेगुलर इस्तेमाल से आपको फर्क नजर आएगा

फिटकरी में मिलाकर लगाए ये चीज़ होगा चेहरे का कालापन दूर,जाने राज की बात

फिटकरी और ग्लिसरीन(Alum and Glycerin)

फिटकरी शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है और ये स्किन को अंदर से नरिश करता है। ग्लिसरीन नमी बनाए रखने में मदद करती है और स्किन को हाइड्रेट करके पिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है। तो,फिटकरी को तोड़कर ग्लिसरीन में मिलाकर काली होती स्किन के लिए इस्तेमाल करें। तो, इन तमाम प्रकारों से आप काली होती स्किन के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button