Raigarh News: डीएसपी अखिलेश कौशिक के साथ पुसौर पुलिस ने की ढाबों पर शराब रेड, अवैध शराब के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
Raigarh News *07 अक्टूबर, रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में, कल 6 अक्टूबर 2024 को पुसौर पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र के कई ढाबों पर सघन शराब रेड की कार्रवाई की गई। हेड क्वार्टर डीएसपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना पुसौर स्टाफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम तेतला चिखली के विभिन्न ढाबों पर छापेमारी की।
(1) *रंगीला ढाबा रेड*: मुखबिर की सूचना पर रंगीला ढाबा में कार्यरत प्रताप कुमार साव पिता अमृत साव उम्र 30 वर्ष साकिन चिखल थाना पुसौर के कमरे में तलाशी के दौरान 16 पाव देशी प्लेन और 14 पाव गोल्डन गोवा शराब बरामद की गई। आरोपी के पास शराब रखने के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
(2) *ढाबा मालिक पर भी कर्रवाई* : इसी तरह, रंगीला ढाबा के मालिक गौरी शंकर गुप्ता आ चकपाणी गुप्ता उम्र 42 साल साकिन तेतला थाना पुसौर गौरी गुप्ता के कमरे से 12 पाव देशी और 02बॉटल और 02 पाव अंग्रेजी शराब, 02 नग सिम्बा बीयर के रूप में अवैध शराब बरामद हुई। गवाहों के सामने आरोपी ने बताया कि वह इस शराब को अवैध बिक्री के लिए रख रहा था। पुलिस ने शराब जप्त कर आरोपी पर कार्रवाई की।
(3) *दीपक ढाबा पर कार्रवाई*: ग्राम तेतला रोड पर स्थित दीपक ढाबा पर छापेमारी के दौरान संचालक पिन्टू कुमार सिंह पिता स्व. कृष्णदेव सिंह उम्र 48 वर्ष सा. चिखली थाना पुसौर के कमरे से 07 पाव देशी, 11 पाव अंग्रेजी, 03 नग सिमबा बीयर, अवैध शराब बरामद की गई। उसने भी अवैध बिक्री के उद्देश्य से शराब छुपाकर रखने की बात कबूल की।
(4) *मेहमान ढाबा से बरामदगी*: चिखली रोड के किनारे स्थित मेहमान ढाबा से संचालक रामनिवास सतनामी पिता महाजन सतनामी उम्र 35 वर्ष साकिन जूटमिल सामने गली थाना जूटमिल के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन शराब एवं 10 पाव अंग्रेजी शराब, अवैध शराब बरामद की गई। उसने भी अवैध लाभ के लिए शराब छिपाकर रखने की बात स्वीकार की। इन आरोपियों पर थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
(5) *धरनी ढाबा रेड*: औरदा रोड के धरनी ढाबा में ग्राहकों को शराब परोसते हुए संचालक दयाराम नायक पिता सीताराम नायक उम्र 39 वर्ष सा0 ग्राम सुकुल भठली थाना पुसौर को गिरफ्तार किया गया। ढाबा परिसर से अंग्रेजी शराब और शराब पीने के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान भी जप्त किया गया। धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इस व्यापक अभियान में पुलिस की टीम ने कुल 4 ढाबों पर छापेमारी कर 26.320 लीटर अवैध देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर (₹15,550) और अन्य सामग्री जब्त की।
Raigarh News *टीम में शामिल अधिकारी* : उप निरीक्षक कुदन लाल गौर, एएसआई मनमोहन बैरागी, उमाशंकर विश्वाल, महिला आरक्षक जेनिपा पन्ना, आरक्षक आनंद कुजुर, अनूप साव और दिलीप साव।