धर्म
Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवे दिन की शुरुवात करे इन मंत्रो से,देखे
नवरात्रि के पांचवे दिन की शुरुवात करे इन मंत्रो से

Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवे दिन की शुरुवात करे इन मंत्रो से,देखे आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे
Navratri Day 5 Wishes: नवरात्रि के पांचवे दिन की शुरुवात करे इन मंत्रो से,देखे
Read Also: एल्विश यादव साल 2023 में बिग बॉस विनर और कॉमेडियन भारती सिंह पर धोखाधड़ी आरोप लगाया,जाने
मां स्कंदमाता
यदि आपके जीवन में संतान संबंधी कष्ट हैं, तो आप माता के इस स्वरूप की पूजा करें। माता रानी की पूजा से संतान संबंधी कष्ट कम हो जाएंगे। इसके साथ ही मां स्कंदमाता की पूजा करने से ज्ञान और बुद्दि की भी प्राप्ति होती है। यही वजह से कि लोग काफी सच्चे मन से मां स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करते हैं।
मंत्र के साथ शुभकामना
मां स्कंदमाता का स्वरूपमां दुर्गा का ये स्वरूप देखने के बाद आप इस पर से नजरें नहीं हटा सकते। स्कंदमाता की
चार भुजाएं हैं, जिससे वो दो हाथों में कमल का फूल थामे दिखती हैं। एक हाथ में स्कंदजी बालरूप में बैठे हैं और दूसरे से माता तीर को संभाले हैं। मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। माता के इस स्वरूप का आसन भी शेर ही है।



