अगर आपका फेस हो गया है टेनिंग की वजह से काला,तो करे ये चीच अप्लाई 2 दिनों में हिरे जैसे चमकेगा फेस
अगर आपका फेस हो गया है टेनिंग की वजह से काला

अगर आपका फेस हो गया है टेनिंग की वजह से काला,तो करे ये चीच अप्लाई 2 दिनों में हिरे जैसे चमकेगा फेसचेहरे की रंगत उड़ गई है तो करे ये रामबाण उपाय जिससे आपके फेस का ग्लो निखर कर आएगा और सब पूछेंगे आपकी ग्लोवि त्वचा का राज सेहत शरीर के लिए इतना लाभदायक होता है की अगर आप उसे पानी में मिलाकर पिए भी तो आपके सेहत के लिए लाभदायक सभीत होगा आगे जनन्ने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
अगर आपका फेस हो गया है टेनिंग की वजह से काला,तो करे ये चीच अप्लाई 2 दिनों में हिरे जैसे चमकेगा फेस
फेस पर ऐसे करें शहद का इस्तेमाल (How To Use Honey For Skin Care)
ये सेहद फेस पर लगाने से पहले आपको अपना फेस वाश कर लेना चाहिए अछि तरह से फिर टोलिया की मदत से फेस को सूखा ले ताकि फेस पर पानी की बुँदे न बचे इसके बाद सेहद की कुछ बुँदे अपने हाथो पर लेकर फेस पर अप्लाई करे और इसे कुछ समय तक सर्कुलर मोसन में उंगलियों को घूमते रहे जब फेस पर पूरी तरह सेहद लग जाये तो कुछ आधे घंटे तक वेट करे उसके बाद अच्छे से फेस वास् कर ले
स्किन टाइटनिंग के लिए शहद का इस्तेमाल (Honey for Skin Tightening)
स्किन टाइटनिंग और टैनिंग रिमूव करने में भी शहद फायदेमंद होता है. इसके लिए आप शहद में मुल्तानी मिट्टी भी मिक्स करें. और थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर थोड़ी थिक कंसिस्टेंसी वाला मास्क बना ले. इस मास्क को क्लीन फेस पर अप्लाई करें. 15 मिनट वेट करने के बाद फेस वॉश करें. फेस बहुत रगड़ कर धोने से बचें. हफ्ते में दो बार ये पैक यूज करने के बाद आपको चेहरे पर उसका खास असर नजर आने लगेगा.
अगर आपका फेस हो गया है टेनिंग की वजह से काला,तो करे ये चीच अप्लाई 2 दिनों में हिरे जैसे चमकेगा फेस
शहद लगाने के फायदे(benefits of applying honey)
शहद के नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है. साथ ही ये चेहरे को हाईड्रेट भी करता है. शहद में अमीनो एसिड्स, विटामिन बी 6 भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. जिसकी वजह से ये चेहरे को हील करता है और इंफेक्शन को भी दूर करता है. यही वजह है कि शहद लगाने से चेहरा साफ दिखता है और इंफेक्शन दूर होने से बेदाग निखरी त्वचा भी मिलती है