Raigarh News: रायगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगो की हुई मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
Raigarh News: मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पुसौर थाना के रायबार में तेज रफ्तार ट्रेलर ने महिला को टक्कर मार दी। वहीं दूसरी घटना खरसिया थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक बाइक सवार को ट्रेलर ने कुचल दिया, जिसके उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद दोनों ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गए, जिसमें से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पहला मामला-
दरअसल, रैबार निवासी कुंतला सिदार (60) अपने भतीजे उमाशंकर के घर से घर लौट रही थी, तभी रायगढ़ की ओर से आ रहा एक ट्रेलर ने महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक भाग गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हो रही दुर्घटना से नाराज होकर उन्होंने चक्काजाम कर दिया।
Raigarh Newsसाथ ही मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। ऐसे में पुलिस ने काफी समझाइश की। प्रशासन ने सहायता राशि दी और ट्रांसपोर्टर ने मुआवजा राशि दी। इसके बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।