लाइफ़स्टाइल

Parenting Tips: बच्चो की इन्ही आदतों की वजह से सफलता खुद चूमती है कदम,जाने कैसे होनी चाहिए उनकी परवरिश

बच्चो की इन्ही आदतों की वजह से सफलता खुद चूमती है कदम

Parenting Tips: बच्चो की इन्ही आदतों को वजह से सफलता खुद चूमती है कदम,जाने कैसे होनी चाहिए उनकी परवरिश बच्चे आसपास जो देखते है सुनते है डेली की दिनचर्या में व्ही बच्चे अपने जीवन में अपनाते है जिससे की एक ऐसे व्यक्ति का निर्माण होता है जो की अच्छे कामो की वजह से जाने जाते है अगर उनके आस-पास का वातावरण बुरा हो तो बच्चे गलत कामो में नजर आते है इसलिए कहते  है की बच्चो की परवरिश अछि नहीं हुई है आज हम आपको बताएंगे कि माता पिता को बच्चो की परवरिश में किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए तो जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

Parenting Tips: बच्चो की इन्ही आदतों की वजह से सफलता खुद चूमती है कदम,जाने कैसे होनी चाहिए उनकी परवरिश

Also Read: फाडू इंजन क़्वालिटी के साथ Tata Sumo 2024 जल्द लेगी एंट्री देखे किलर फीचर्स

These good habits must be taught to children

‘प्लीज’ और ‘थैंक्यू’ कहना सबसे बुनियादी लेकिन जरूरी शिष्टाचारों में से एक है जिसे हर बच्चे को सीखना चाहिए. कहने के लिए तो ये सिर्फ दो शब्द हैं लेकिन ये दूसरों के प्रति प्रशंसा और सम्मान दिखाने का बेहतरीन तरीका है. किसी को थैंक्यू बोलकर हम दिल से शुक्रिया अदा करते हैं तो प्लीज बोलकर अपने से छोटे या बड़ों को सम्मान देते हैं

Table Manners

घर पर फैमिली के साथ बैठकर खाना हो या फिर किसी पार्टी में डिनर करना, टेबल मैनर्स (Table Manners) बच्चों को सिखाना बेहद जरूरी है. अपने बच्चे को सिखाएं कि वो अपनी कोहनी को टेबल से दूर रखें, मुंह में खाना भरकर बात ना करें और धीरे-धीरे और चुपचाप चबाएं. साथ ही, उन्हें खाना शुरू करने से पहले सभी टेबल पर बैठे बाकी लोगों के सर्व होने का इंतजार करना चाहिए और अगर खाने के बीच से उठकर जाना है तो एक्सक्यूज मी कहकर उठना जरूर सिखाएं

Respect to elders

बड़ों का सम्मान करना अच्छे शिष्टाचार का एक महत्वपूर्ण पहलू है. अपने बच्चे को बड़ों को सम्मान के साथ संबोधित करना सिखाएं. अपने से बड़ों को सम्मान देना और छोटों को प्यार के साथ सम्मानित करना जरूर सिखाएं साथ ही जब भी बड़े कुछ बता रहे हों तो उनको धैर्यपूर्वक सुनना और उनकी बात में रुचि दिखाना भी जरूर सिखाएं

Parenting Tips: बच्चो की इन्ही आदतों की वजह से सफलता खुद चूमती है कदम,जाने कैसे होनी चाहिए उनकी परवरिश

Behave politely

बच्चों को छोटे से ही अजनबियों के साथ विनम्रतापूर्वक व्यवहार करना सिखाएं. जैसेकि किसी भी नए व्यक्ति से मिलते समय हेलो है या नमस्ते कहना. किसी से भी बात करते वक्त आई कॉन्टेक्ट बनाकर रखने के साथ ही हाथ मिलाकर या तो जोड़कर अभिवादन करना सिखाएं

Learn to say sorry when you make a mistake

अपने बच्चे को सिखाएं कि जब वे कुछ गलत करते हैं तो माफी मांगना कितना जरूरी है. माफ़ी मांगने से पता चलता है कि वे अपने कामों की जिम्मेदारी लेते हैं और सुधार करने के लिए तैयार हैं. गलती होने पर उन्हें सॉरी कहना सीखने और सामने वाले की गलती को माफ करना भी सिखाएं

Related Articles

Back to top button