Weather Update: जोरो शोरो से बारिश होने की सम्भावना इन जिलों में तड़क-भड़क के साथ होगी बारिश

Weather Update Today: गरज-बरस के साथ होंगी मूसलाधार बारिश,जाने आपके शहर मौसम

गरज-बरस के साथ होंगी मूसलाधार बारिश,जाने आपके शहर मौसम

Weather Update Today: गरज-बरस के साथ होंगी मूसलाधार बारिश,जाने आपके शहर मौसम कई जगह में रात को रत भर होंगी मूसलाधार बारिश जानिए आपके शहर में कैसे होंगी बारिश मौसम विभाग ने बताया की मूसलाधार बारिश होने की आकांशा है और आपके शहर में कैसा weather जानने के लिए अंत तक बने रहे

Weather Update Today: गरज-बरस के साथ होंगी मूसलाधार बारिश,जाने आपके शहर मौसम

Also Read:फाडू इंजन क़्वालिटी के साथ Tata Sumo 2024 जल्द लेगी एंट्री देखे किलर फीचर्स

अगले कुछ घंटे के लिए बारिश का अलर्ट 

सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़ में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। सांची भीमबेटका, छतरपुर खजुराहो, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना के साथ-साथ राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, बैतूल, पन्ना, जबलपुर में बिजली के साथ मध्यम बारिश भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, आगर, मंदसौर गांधीसागर, रतलाम, कटनी, सतना चित्रकूट के साथ-साथ सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, मैहर, अलीराजपुर में बिजली के साथ हल्की बारिश होगी। झाबुआ, बड़वानी, नीमच, खंडव, बुरहानपुर, इंदौर, धार, देवास, उज्जैन महाकालेश्वर, खरगोन, पांढुर्ना, हरदा, बालाघाट, उमरिया,शहडोल ,अनूपपुर अमरकंटक, डिंडौरी में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

इन जिलों में रेड अलर्ट 

मौसम विभाग ने बुधवार आज विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, गुना और अशोकनगर में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, अगले 24 घंटे में 21 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी तेज पानी गिरने का अनुमान है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, सिवनी, बालाघाट समेत 21 जिलों में तेज बारिश हुई। बालाघाट, मंडला-सिवनी जिलों में लोग बाढ़ में फंस गए। मंगलवार को सिवनी में 9 घंटे में 6.3 इंच बारिश हुई, जबकि दमोह में लगातार 12 घंटे से अधिक बरसात हुई।
क्यों हो रही मूसलाधार बारिश?

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ओडिशा के आसपास डीप डिप्रेशन बना है। यह ओडिशा पोस्ट को पार करते हुए मंगलवार सुबह उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे लगे क्षेत्रों में एक्टिव है। इस वजह से नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा। मानसून ट्रफ की पोजिशन प्रदेश के गुना, उमरिया होते हुए डिप्रेशन के सेंटर में है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है।

इन वजहों से बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है। अरब सागर से भी हवा आ रही है, इससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले 24 घंटे में भी सिस्टम की एक्टिविटी बनी रहेगी। 12 सितंबर से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा, लेकिन कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग में 14 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी।
Back to top button