अन्य खबर

पति-पत्नी के बिच का प्यार हो गया है कम,बेडरूम से जुड़े वास्तु दोष से मुक्ति पाने जाने विशेष वास्तु उपाय

पति-पत्नी के बिच का प्यार हो गया है कम,बेडरूम से जुड़े वास्तु दोष से मुक्ति पाने जाने विशेष वास्तु उपाय

पति-पत्नी के बिच का प्यार हो गया है कम,बेडरूम से जुड़े वास्तु दोष से मुक्ति पाने जाने विशेष वास्तु उपाय अगर आपका लाइफ पाटनर अगर आपके सुख-दुःख में आपका साथ देता है तो आप हर दुःख को खुसी-खुसी पार कर सकते है वास्तु के अनुसार अगर पति -पत्नी झगड़ा होता है तो बेडरूम के वास्तु की वजह से जानने किये अंत तक बने रहे

पति-पत्नी के बिच का प्यार हो गया है कम,बेडरूम से जुड़े वास्तु दोष से मुक्ति पाने जाने विशेष वास्तु उपाय

Also Read:KTM के इंजन की हवा निकालने आई Bajaj की किलर बाइक,देखे क़्वालिटी और कीमत

​सोते समय इस दिशा में पैर और सिर रखकर सोएं पति-पत्नी​

जिन पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन होती हो, उन्हें वास्तु दोष का खास ख्याल रखना चाहिए। बात करें, वास्तु शास्त्र के अनुसार सोने की दिशा की, तो सोते समय पति-पत्नी का सिर दक्षिण दिशा में और पैर उत्तर दिशा की तरफ होने चाहिए। इस उपाय से अगर बेडरूम में वास्तु दोष उत्पन्न हो रहा होता है, तो वो दूर हो जाता है।

​पूर्व दिशा की तरफ पैर करके न सोएं​

वास्तु शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी को पूर्व दिशा की तरफ भी पैर करके नहीं सोना चाहिए। इससे गृहक्लेश के साथ ही पति-पत्नी को सेहत से जुड़ीं परेशानियां भी होने लग जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। सूर्य पूर्व से उदय होता है, इसलिए पूजा-पाठ, हवन और भोजन पूर्व दिशा की तरफ मुंह करके ही किया जाता है। इस दिशा में कभी भी पैर करके नहीं सोना चाहिए।

​पति-पत्नी को इस दिशा में लगाना चाहिए अपना बिस्तर​

पति-पत्नी को अपने बीच का प्यार बढ़ाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार ही अपना बिस्तर लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार पति-पत्नी को अपना बिस्तर या बेड दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगानी चाहिए। इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहता है और वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहता है।

​पति-पत्नी को कौन-सी तरफ सोना चाहिए​

वैसे, तो पति-पत्नी जिस भी तरफ सोने में आराम महसूस करते हैं, उन्हें अपने कम्फर्ट के हिसाब से सोना चाहिए लेकिन अगर आप वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार सोना चाहते हैं, तो पति को हमेशा दाएं तरफ सोना चाहिए। जबकि पत्नी को बेड की बाएं तरफ सोना चाहिए। इससे सभी तरह के वास्तु दोष दूर हो जात हैं।

​पति-पत्नी के खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए वास्तु उपाय​

  • पति-पत्नी को खुशहाल वैवाहिक जीवन बिताने के लिए कुछ और वास्तु के उपाय करने चाहिए। जैसे, अपने बेडरूम की दीवारों पर हल्के रंगों का प्रयोग करना चाहिए। इससे वास्तु दोष दूर हो जाते हैं।
  • जिस पति-पत्नी को गुस्सा ज्यादा आता है, उन्हें अपने घर में नमक के पानी से पोंछा लगाना चाहिए। पोंछे वाले पानी में दो चुटकी नमक डालकर इस पानी को घर में पोंछा लगाने के लिए प्रयोग करें। 

Related Articles

Back to top button