देश

Chandrababu Naidu: बाल-बाल बचे यहाँ के मुख्यमंत्री,जाने पूरा मामला

Chandrababu Naidu :आंधप्रदेश और तेलंगाना में बारिश का प्रकोप साफ साफ देखा जा रहा है। आंध्रप्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। तो वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का ड्रीम प्रोजेक्ट अमरावती फिलहाल बाढ़ और मूसलाधार बारिश से जूझ रहा है। भारी बारिश के कारण शहर के निचले इलाके सबसे पहले बाढ़ के पानी से डूब गए। सीएम खुद एक्शन में आए और प्रभावित जिले का जायजा लेने लगे। वह बाढ़ प्रभावित मधुरानगर में बुडामेरु पहुंचे, जहां वह रेलवे ब्रिज पर चलते हुए प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे थे कि तभी अचानक रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार ट्रेन उनके करीब से गुजर गई।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो के अनुसार, सीएम नायडू कई अधिकारियों और एनएसजी कमांडो के साथ विजयवाड़ा में एक छोटे से रेलवे पुल पर से एक उफनते नाले जैसे जल निकाय का परीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एक चलती ट्रेन उनके पास से गुजर गई। यह ट्रेन मुख्यमंत्री के बेहद करीब से निकली। हालांकि, उन्हें कुछ हुआ था।

Chandrababu Naidu ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों ने सीएम नायडू के फील्डवर्क की सराहना की। भारी बारिश के कारण राज्यभर में करीब छह लाख लोगों को विस्थापित होने पर मजबूर होना पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बाढ़-बारिश से बुरी तरह बेहाल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का जायजा लिया। हालांकि, इससे पहले पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से फोन पर भी बात की थी।

Related Articles

Back to top button