देश में आज से LPG सिलेंडर की दाम में बढ़ोतरी , यहां देखें नई कीमतें

Commercial Gas Cylinders : देश में संशोधित दरों के अनुसार आज से 19 किलो वाले काॅमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। IOCL की वेबसाइट के अनुसार काॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी 1 सितंबर से लागू हो गई है।
Read More:मार्केट में बढ़ी बासमती चावल की मांग जाने इसे उगाने का तरीका
अगस्त में 8.50 रुपये की हुई थी बढ़ोतरी…*
जुलाई में कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम किए थे।
* दिल्ली में इसकी कीमत 1646 रुपये हो गई थी।
•अगस्त में एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय कंपनियों ने 8.50 रुपये बढ़ाए थे लेकिन इस बार सीधे 39 रुपये की बढ़ा दिए हैं।
* कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत 1764.50 रूपये बढ़ी थी।
* चेन्नई में 19 किलो वाला सिलेंडर 1817 रुपये में बिकता था।
Commercial Gas Cylinders
महानगरो में सिलेंडर के दाम में 39 रुपये की बढ़ोतरी..
* अब दिल्ली में 1 सितंबर से 19 किलो वाला काॅमर्शियल गैस सिलेंडर 1691.50 रुपये में मिलेगा।
* मुंबई में इसकी कीमत अब 1644 रुपये हो गई।
* चेन्नई में अब ये सिलेंडर 1855 रुपये में मिलेगा।
* कोलकाता में इस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1802.50 रुपये हो गई है।
Read more:रोज रात में दूध पिने से कंप्यूटर जैसा तेज तर्राट होता हैदिमाग
Commercial Gas Cylinders
हालांकि कंपनियों ने 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है।