रायगढ़

Raigarh News: किरोड़ीमल नगर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को 08 राष्ट्रीय मानक-स्तर पर जांचा गया,संस्था के चयनित होने पर अस्पताल को मिलेगा प्रमाण-पत्र एवं प्रोत्साहन राशि”

Raigarh News रायगढ़। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक ऐसा कार्यक्रम जिसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को पहचानना एवं सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता बढ़ाना है, इसी क्रम में दिनांक 29 एवं 30 अगस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किरोड़ीमल नगर का एन.क्यू.ए.एस. प्रमाणन दिए जाने हेतु, बाहर से आए विशेषज्ञों ने उपलब्ध सुविधाओं की जांच की एवं आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के कुशल मार्गदर्शन में, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के चंद्रवंशी के निर्देशन में, डॉक्टर शालिनी चावला उप-अधीक्षक सर गंगा-राम हॉस्पिटल नई दिल्ली तथा डॉक्टर गोपी लक्ष्मण वाई, असिस्टेंट प्रोफेसर आंध्र-यूनिवर्सिटी विशाखापट्टनम द्वारा 08 कसौटी पर किरोड़ीमल नगर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जांच की गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2013 में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम की शुरुआत के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्ता सुनिश्चित करना शुरू किया, यह कार्यक्रम सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्थाई सुस्पष्ट और मापने योग्य गुणवत्ता मानको की बुनियाद पर स्थापित किया गया। उपयोग करने में आसान जांच सुविधा सेवा प्रदाता एवं अन्य हित धारकों को स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन करने कमियों का पता लगाने उन्हें प्राथमिकता देने कमियों को दूर करने के लिए सुधार गतिविधियां शुरू करने और अंततः मानकों को प्राप्त करने में सक्षम बनाती हैं। इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय/राज्य/जिला और स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्थापित एक मजबूत संस्थागत ढांचे के द्वारा पूरी प्रक्रिया को सहयोग प्रदान किया जाता है।

Read more : Raigarh News: सीएम कैम्प आफिस की पहल: रायगढ़ के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल कुर्रा गुफा तक पहुंची बिजली

Raigarh News दो (02) दिवसीय राष्ट्रीय मूल्यांकन/निरीक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यालय से जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम. रंजना पैंकरा, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ देवेंद्र गुर्जर, विकासखंड लोइंग से विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेश जायसवाल, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक वैभव डियोडिया, लेखा प्रबंधक पवन प्रधान, डाटा प्रबंधक योगेश यादव, राजेश साहू, निर्मल प्रसाद, जेएसए गणेश निषाद, अर्जुन सारथी, वेद प्रकाश पटेल, एच एल नायक जेएसए अर्जुन सारथी, वेद प्रकाश पटेल, एच एल नायक, डॉ कृष्ण कमल डॉ गोपाल नायक श्वेता पटेल डॉ अनीता चंद्रा, एस टी एस टोप्पो जी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति पटेल, जेनिफर जोसेफ, दीपक वर्मा, अनूप रात्रे, रोशनी जोल्हेे, किरोड़ीमल अस्पताल स्टाफ डिलेश चंद पटेल, डॉ समीर श्रीवास, हरिशंकर सिंह रजनी टंडन, रागिनी ददोरिया, लता यादव, भीम देवांगन, प्रमिला देवांगन, रुक्मणी चंद्रा, हेमवती श्रीवास, मनोज कुमार चौधरी, गोपाल मणी पटेल, रेखा सेन गुप्ता, गुलाब चंद साहू, उषा साहू, रुबीना चौहान, मितानिन रागिनी आदिले, गौरी यादव, सीता सिंह, पद्मिनी चौहान, किरण, आरती का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button