कृषि समाचार

Cotton cultivation: सोने जैसी किस्मत चमका देगी कपास की खेती जाने तरीका

सोने जैसी किस्मत चमका देगी कपास की खेती जाने तरीका

Cotton cultivation: सोने जैसी किस्मत चमका देगी कपास की खेती जाने तरीका आइये आज हम आपको बताते है इस खेती के एडवांस तरीके के बारे में तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-

Cotton cultivation: सोने जैसी किस्मत चमका देगी कपास की खेती जाने तरीका

मिटटी

कपास की खेती करने से पहले मिट्टी का ख्याल न रखने पर आपकी फसल खराब हो सकती है. या फिर फसल हो भी तो परिणाम उतना बेहतर न मिल पाएं. बेहतर रहेगा कि आप कपास की खेती के लिए काली मिट्टी को यूज करें, जिसमें लंबे वक्त तक नमी रहती है. ह्यूमस से फसल को फायदा मिलता है.

Read Also: इस युग के युवाओ को मंत्रमुग्ध करने आई Yamaha की कंटाप लुक वाली शानदार बाइक,देखे क़्वालिटी

बुआई का तरीका

कपास की बुवाई करते वक्त भी बहुत सी बातों पर अधिक ध्यान करना चाहिए. समय और मौसम को ध्यान में रख कर बुवाई करें. खासतौर पर किड़े न लगे इस बिंदु को भी दिमाग में लेकर आपको चलना होगा. गुलाबी सुंडी नाम की बीमारी अक्सर कपास की फसल में देखने के लिए मिलती है.

Cotton cultivation: सोने जैसी किस्मत चमका देगी कपास की खेती जाने तरीका

भारत में इन राज्यों में करते है कपास की खेती

कपास खरीफ की फसल है, जिसकी खेती भारत के अलग-अलग राज्यों में होती है. इन राज्यों की लिस्ट में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्य शामिल हैं. मार्च से जुलाई के बीच कपास की खेती होती है. मानसून में होने वाली फसलों में कपास शामिल है।

Cotton cultivation: सोने जैसी किस्मत चमका देगी कपास की खेती जाने तरीका

मुनाफा

रोजाना किसी न किसी काम के लिए यूज होने वाली कपास लगभग 6 हजार रुपये क्विंटल आती है. पैकेट में पैक करने से पहले कपास फैक्ट्री की अलग-अलग प्रोसेस से गुजरती है. अलग-अलग ब्रांड अपने मुताबिक कपास की कीमत तय करती है, जिसे आप और हम बाजार से खरीदते हैं. प्रति एकड़ आप कपास की खेती से 8 से 10 हजार का मुनाफा कमा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button