बिजनेस

Delhi Metro Virtual Card: “DMRC” का नया वर्चुअल स्मार्ट कार्ड सिस्टम, चलिए इसके बारे में जानें…

Delhi Metro Virtual Card:  भारत की राजधानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है  यदि आप दिल्ली मेट्रो की यात्रा करना चाहते है तो अब आपको टोकन या स्मार्ट कार्ड के लिए लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। अब आपको मेट्रो में यात्रा करने के लिए नकद या स्मार्ट कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी। आप बस अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ट्रेवल कर सकेंगे।

वर्चुअल स्मार्ट कार्ड से प्राप्त सुविधा 

“DMRC”  ने अपने मोबाइल ऐप “मोमेंटम 2.0” पर एक नया वर्चुअल स्मार्ट कार्ड सिस्टम शुरू करने वाला है। आप इस ऐप के जरिए एक क्यूआर कोड जनरेट कर सकेंगे, जिसे आप मेट्रो स्टेशन के गेट पर स्कैन करके अंदर जा सकेंगे। यही नहीं इस क्यूआर कोड का इस्तेमाल आप एक से ज्यादा बार कर सकेंगे। आपको हर बार नया क्यूआर कोड जनरेट करने की जरूरत नहीं होगी।

Read more:Oppo और Vivo की कैमरा क़्वालिटी का मजाक उड़ाने आया Realme का कातिल फ़ोन,देखे

“ऐप वालेट कार्ड  प्रयोग “

आपका ऑटोमैटिक बैलेंस कट जाएगा। मतलब जब आप मेट्रो से यात्रा करेंगे, तो आपके ऐप के वॉलेट से किराया अपने आप कट जाएगा। आप अपने वॉलेट को कई तरीकों से रिचार्ज कर सकेंगे, जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि।

अगस्त – सितम्बर से सिक्योर और आसान सुविधा 

अगर आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है,  इस स्तिथि में  आपका बैलेंस सेफ रहेगा। आप किसी दूसरे फोन से लॉग इन करके अपने वॉलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।   

Read more:Oppo और Vivo की कैमरा क़्वालिटी का मजाक उड़ाने आया Realme का कातिल फ़ोन,देखे

जानिये क्या – क्या बेनिफिट्स है

  • आसान यात्रा: अब आपको मेट्रो टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
  • कैशलेस: यह सिस्टम कैशलेस यात्रा को बढ़ावा देगा।
  • एनवायरनमेंट फ्रेंडली: भौतिक टिकटों का इस्तेमाल कम होगा, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा।
  • कनविनिएंट: आप अपने घर से ही अपने वॉलेट को रिचार्ज कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button