Cg News: आज अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ अयोध्या जाएंगे सीएम साय
Cg News रायपुर: आज छत्तीसगढ़ के पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या जा रहा है। सीएम साय समेत सभी मंत्रिमंडल आज सुबह 9.30 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे। यहां मंत्रिमंडल के सभी सदस्य राम लला का दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर माता शबरी की धरती कहे जाने वाले शिवरीनारायण से बेर फल से भरी टोकरी भी उपहार के रूप में रामलला को भेंट करेंगे। जिसके बाद शाम 7 बजे तक सभी मंत्री रायपुर लौटेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज प्रातः 9.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.15 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम में श्री रामलला का दर्शन और मंदिर भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे अयोध्या धाम एयरपोर्ट से प्रस्थान कर संध्या 6.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर लौट आएंगे।
Cg News आपको बता दें कि भाजपा ने अपने विधानसभा के घोषणा पत्र में रामलला दर्शन योजना का उल्लेख किया था और सरकार बनने पर इस योजना को लागू किया है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोग लगातार अयोध्या का दौरा कर रामलला के दर्शन कर रहे हैं।