"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: CAF के जवान ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: CAF के जवान ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

Cg News बीजापुर 27 जून 2024।.छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां सीएएफ के जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर सुसाईड करने की कोशिश की है, बताया जा रहा है कि घायल जवान को गम्भीर हालत में बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक मामला बीजापुर जिले के भोपालपटनम थाना इलाके की बताई जा रही है,जहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रामपुरम सीएएफ डी कंपनी 15 वीं बटालियन में पदस्थ जवान मनोज दिनकर निवासी भोगांव, जिला जांजगीर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की है,इस घटना के बाद से कैंप में हड़कंप है।

Read more : Oneplus की गर्मी निकालने आया Infinix का सस्ता स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ मिलते है भरपूर फीचर्स, देखिए कीमत

Cg News जानकारी के मुताबिक जवान रात को ड्यूटी पर तैनात था उसी दौरान उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की है, हालांकि जवान ने खुद को गोली क्यों मारी ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, घायल जवान को उपचार के बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है, वहीं सीएएफ कंपनी के अफसर भी जिला अस्पताल पहुंच गए है।

Related Articles

Back to top button