"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Goat Farming 2024: इस राज्य में बकरी पालन हेतु मिल रही 50लाख तक की सब्सिडी
सरकारी योजना

Goat Farming 2024: इस राज्य में बकरी पालन हेतु मिल रही 50लाख तक की सब्सिडी

Goat Farming 2024: इस राज्य में बकरी पालन हेतु मिल रही 50लाख तक की सब्सिडी बकरी पालन का प्रचलन ग्रामीण इलाकों में तेजी से बढ़ रहा है। बकरियों का दूध जितना पौष्टिक होता है, उतनी ही डिमांड बकरियों के मांस की भी है।  खासकर छोटे किसानों के लिए हमेशा से ही बकरी पालन कमाई का बड़ा और अहम हिस्सा रहा है।  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड , राजस्थान समेत कई राज्यों में बकरी खरीदने-बेचने पर काफी पैसे कमाए जाते हैं।हालांकि कई ऐसे किसान भी है, जिन्हें नहीं मालूम कि वो बकरी पालन से मुनाफा कैसे कमा सकते हैं। ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और बकरी पालन करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यूपी के किसानों को सरकार बकरी पालन के लिए 10 से 50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। आइये इस योजना से जुडी सभी जानकारी आपको देते है तो बने रहिये अंत तक-

Goat Farming 2024: इस राज्य में बकरी पालन हेतु मिल रही 50लाख तक की सब्सिडी

Read Also: Gramin Bank Bharti 2024: जल्द करे अप्लाई ज्वाइन करने पर मिलेगी बम्फर सैलेरी

राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में बकरी पालन पर सब्सिडी दी जा रही है। योजना के तहत किसान 100 से 500 बकरियों की यूनिट स्थापित कर सकते हैं।100 बकरियों की यूनिट पर 20 लाख रुपये की लागत आती है, जिस पर 50 फीसदी यानी 10 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है। वहीं, 500 बकरियों की यूनिट के लिए 1 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है, जिस पर 50 फीसदी यानी 50 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है।एकल किसान योजना के तहत आवेदन करके बकरी पालन पर 10 लाख रुपये की सब्सिडी मिल सकती है। एकल किसानों में पुरुष और महिला दोनों को सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना से बकरी पालन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही साथ किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

Goat Farming 2024: इस राज्य में बकरी पालन हेतु मिल रही 50लाख तक की सब्सिडी

योजना के तहत एकल किसान कम से कम 100 बकरियों की यूनिट शुरू कर सकता है, जिसके लिए किसान के पास पर्याप्त जमीन और जरूरी संसाधन होने चाहिए। आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसान को जमीन के कागजात समेत अन्य जरूरी दस्तावेज दिखाने होंगे।  जरूरी बात ये है कि योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को स्वयं सहायता समूह या फिर कृषि उत्पादक संगठन बनाना होगा। इसके अलावा बकरी पालन के लिए किसानों को सरकारी और निजी बैंक की तरफ से लोन भी दिया जा रहा है, ताकि कम लागत में बकरी पालन के व्यवसाय तो शुरू किया जा सके।

Related Articles

Back to top button