छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे पॉश कॉलोनी में 2 साल से चल रहा था सेक्स रैकेट,ऑन डिमांड बुलवाई जाती हैं स्कूल-कॉलेज की लड़कियां

Cg News रायपुर के श्याम नगर इलाके में फैमिली सैलून और स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का वीडियो सामने आया है। कॉलोनी में मोर जस्ट नाम से दो साल पहले एक व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर फैमिली सैलून-स्पा खोला और उसकी आड़ में सेक्स रैकेट चलाने लगा।

संदिग्ध गतिविधियां होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग बीते कई दिनों से इसका विरोध कर रहे थे। उनका कहना है, कि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई, लेकिन ठोस कार्रवाई ना होने से संचालक के हौसले बुलंद हैं। वह खुलेआम इस गंदे काम को करने लगा है। इस वजह से कॉलोनी की महिलाओं-युवतियों से भी बाहर से आने वाले युवक छेड़खानी करने लगे है।

वीडियो में दलाल कर रहा लड़कियां सप्लाई करने की बात

संचालक की लगातार मनमानी पर स्थानीय युवकों ने अपने दोस्तों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्पा संचालक की करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। दैनिक भास्कर के पास मौजूद वीडियो में ‘मोर जस्ट फैमिली सैलून-स्पा’ में बैठा अनुराग नाम का व्यक्ति स्पा सेंटर पहुंचने वाले युवकों को लड़कियां सप्लाई करने की बात कह रहा है।

Read more : BSF Bharti 2024: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी 162 पदों पर भर्ती हेतु जल्द करे आवेदन

आरोपी ने मोबाइल में लड़कियों की फोटो अपने ग्राहकों को दिखाई। इसके बाद उनकी डिमांड पर लड़की को सैलून बुलाया। उसने ग्राहकों को सर्विस देने की बात स्वीकारी। सैलून में अंदर बने कमरे में लड़की को भेजा गया और ग्राहक को फुल सर्विस देने का निर्देश दिया गया।

लड़की के अंदर जाते ही युवक ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया, तो अनुराग उनसे माफी मांगने लगा और लड़की को भगा दिया। युवक जैसे ही सैलून से बाहर निकले, वैसे ही वह शटर पर ताला लगाकर भाग निकला।

स्कूल से लेकर कॉलेज तक की लड़कियों की सप्लाई

ग्राहक बनकर पहुंचे युवकों से बातचीत के दौरान दलाल अनुराग ने 17 साल से लेकर कॉलेज तक की लड़कियां उपलब्ध करवाने की बात स्वीकारी। उसने बताया कि उसके पास 30 साल की उम्र तक की लड़कियां हैं। जिनका रेट 2 हजार से लेकर 10 हजार तक का है। ग्राहकों को कॉन्टैक्ट में मौजूद जो लड़की पसंद आती है, उसकी सर्विस उपलब्ध करवा देता है।

पुराने ग्राहकों का रिफ्रेंस देने पर तुरंत सर्विस

Cg News दलाल के पास ग्राहक बनकर पहुंचे युवकों ने दैनिक भास्कर को बताया, कि आरोपी के जो पुराने ग्राहक हैं, उनका परिचय बताने पर वह आसानी से लड़कियां उपलब्ध करवाता है। दैनिक भास्कर के पास मौजूद वीडियो में दलाल महावीर नगर के कुछ कारोबारियों का नाम लेता भी दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button