अन्य खबर

बच्चो के नास्ते से लेकर लंच बॉक्स के लिए झटपट बनाये इंस्टेंट ब्रेड पिज्जा ,देखे बनाने की विधि 

बच्चो के नास्ते से लेकर लंच बॉक्स के लिए झटपट बनाये इंस्टेंट ब्रेड पिज्जा ,देखे बनाने की विधि 

बच्चो के नास्ते से लेकर लंच बॉक्स के लिए झटपट बनाये इंस्टेंट ब्रेड पिज्जा ,देखे बनाने की विधि बच्चे का टिफिन बॉक्स बनाने में देर हो गयी हैं या बच्चे का कुछ अच्छा खाने का मन है तो झटपट बनाये ये टेस्टी पिज़्ज़ा सुबह का नाश्ता हेल्दी और टेस्टी चाहिए , सुबह के समय सभी लोगों को जल्दबाज़ी होती। इस वजह से कई लोग बिना नाश्ता किए ही घर से निकल जाते हैं। बच्चे भी स्कूल के लिए लेट होने की वजह से नाश्ता घर में नहीं करते और लंच टाइम वो कुछ टेस्टी खाना ही पसंद करते हैं।

अब हर दिन बाहर का चटपटा मसालेदार खाना सेहत के लिए नुकसानदायी होता है। लेकिन अब आप महंगे रेस्ट्रां जैसा सुपरटेस्टी ब्रेकफास्ट घर में सिर्फ 5 मिनट में बना सकते हैं। आज हम शेयर करेंगे ब्रेक पिज्जा बनाने की बेहद आसान रेसिपी।

यह भी पढ़े :Lava कंपनी लेकर आ गयी है ग्राहकों के लिए वर्ष 2024 का तगड़ा स्मार्टफोन, मजेदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिलेगा तगड़ा लुक

बच्चो के नास्ते से लेकर लंच बॉक्स के लिए झटपट बनाये इंस्टेंट ब्रेड पिज्जा ,देखे बनाने की विधि

सामग्री

  1. 6 ब्रेड स्लाइस
  2. 2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस
  3. 1 नमक
  4. 1 टी स्पून बटर
  5. 1 टी स्पून ओरिगैनो
  6. 1 टी स्पून चिली फलेक्स
  7. 1 टी स्पून कालीमिर्च
  8. 1 कप शिमला मिर्च
  9. 1 कप प्याज
  10. 1 कप टमाटर बारीक कटा हुआ
  11. 1 टेबल स्पून जैतून

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने की वधि

ब्रेड पिज़्ज़ा बनाने के लिए सबसे पहले रेडीमेड टोमेटो सॉस या टोमेटो केचप चाहिए। अब उसके बाद फ्राइंग पैन को धीमी आंच में रखकर तेल को गरम होने दे। अब पैन में 2-3 ब्रेड स्लाइस को रख दे , निचली सतह हल्की सुनहरी होने तक सेके ब्रेड को पलट कर दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेके।

अब ब्रेड को प्लेट को एक प्लेट में निकाल लें, फिर दोनों तरफ ऑलिव ऑयल से हल्का हल्का ग्रीस करे । हर एक ब्रेड स्लाइस के ऊपर ½ टेबल स्पून पिज्जा सॉस लगाएं। एक ब्रेड के ऊपर कटा हुआ प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च और स्लाइड ऑलिव डाले । अब इसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ पिज्जा चीज़ या मोजरेला चीज़ डाले ,ऊपर से सूखा ओरगानो और सुखी बेजिल और रेड चिली फ्लेक्स छिड़के।

अब एक पैन में रखकर इसको ढक्कन से ढक दें और धीमी आंच में गरम करें। निचली सतह करारी होने दे ,इसे 2- 3 मिनट के लिए धीमी आंच पर छोड़ दे। अब इसे एक प्लेट में निकाल कर गरमा गर्म सर्व करे।

यह भी पढ़े :जानिए OTT प्लेटफार्म पर छायी इस बेहतरीन एक्ट्रेस की संघर्ष भरी कहानी, जाने कैसे संघर्ष के बाद बनी दर्शको की फेवरेट

Related Articles

Back to top button