ऑटोमोबाइल

मार्केट में एक तरफा राज करने आई सिर्फ ₹32,000 में ये Electric Scooter, देती है 80 किमी की रेंज

मार्केट में एक तरफा राज करने आई सिर्फ ₹32,000 में ये Electric Scooter, देती है 80 किमी की रेंज, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इन दिनों लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन लोकप्रिय कंपनी ओला (OLA) द्वारा निर्मित एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से भी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें :-Oneplus के सपनों को चकनाचूर करने आया Oppo का चार्मिंग स्मार्टफोन, धांसू फोटू क्वालिटी और फीचर्स के साथ देखिए कीमत

इसी वजह से कई बार लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का ख्याल छोड़ देते हैं। लेकिन अब हम आपके लिए लाए हैं एक इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे Velev Motors VEV 01 कहा जाता है और यह बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध होने वाली है। आइये जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी…

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter की बैटरी और रेंज देखे 

Velev Motors VEV 01 में आपको 1.15 kWh की बैटरी दी गई है, जो आपको एक बार चार्ज करने पर 75-80 किमी की रेंज देती है। इसमें 250W BLDC मोटर लगा है। यह स्कूटर 6-8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। आप इसे तीन कलर ऑप्शन – रेड, ब्लू और यलो में खरीद सकते हैं।

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter के फीचर्स देखिए 

अगर हम VEV 01 के फीचर्स देखें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पुश स्टार्ट बटन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पैसेंजर बैकरेस्ट, पैसेंजर फुटरेस्ट, अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :-108MP कैमरे के साथ ऑर्डर करें Realme का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, लोगो के बजट में बैठ रहा है फिट

Velev Motors VEV 01 Electric Scooter की कीमत देखे 

मार्केट में एक तरफा राज करने आई सिर्फ ₹32,000 में ये Electric Scooter, देती है 80 किमी की रेंज, आपको बता दें कि अभी तक VEV 01 को सिर्फ एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 32,500 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ 1 साल की वारंटी भी मिलती है। हालांकि, यह अभी सिर्फ चेन्नई, रानीपेट, कांचीपुरम और तिरुवन्नामलाई के शोरूम्स में ही उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button