Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: महानदी मे हुआ हादसे मे पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे वित्तमंत्री ओपी चौधरी, मृतक के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने का किया ऐलान

Raigarh News: रायगढ़। ओडिसा में हुए हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि दी जाएगी. इसके निर्देश वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने जिला प्रशासन को दिए है. आज रायगढ़ विधानसभा के ग्राम कोतरलिया में पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य का हाल जानने वित्त मंत्री चौधरी पहुंचे. बता दें कि शुक्रवार को ओडिसा के शारद्धा घाट के समीप पत्थर सैनी के दर्शनार्थ जा रही श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई थी. इसमें 1 की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोग लापता थे.

इस दौरान रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मृतकों के परिजनों को राजस्व सहायता पुस्तक परिपत्र के तहत चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी. वित्तमंत्री चौधरी ने घटना के दौरान घायलों के समुचित इलाज एवं भोजन व्यवस्था सहित घर पहुंचाए जाने की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

Raigarh News  मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े है. घटना को हृदय विदारक बताते हुए दुख की इस बेला में परिवारजनों से धैर्य रखने की अपील भी की. घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आम जनता से वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा जीवन की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो यह सभी की सामूहिक जवाबदारी है. मिलजुल कर जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.

Related Articles

Back to top button