स्वास्थ्य

Health Tips : बच्चो को Bournvita देने से पहले जान ले जरुरी बात स्वास्थय को पहुंचा सकता है नुकसान

Health Tips : बच्चो को Bournvita देने से पहले जान ले जरुरी बात स्वास्थय को पहुंचा सकता है नुकसान

Health Tips : बच्चो को Bournvita देने से पहले जान ले जरुरी बात स्वास्थय को पहुंचा सकता है नुकसान Bournvita जो की बच्चो को स्ट्रांग और हैल्थी रखने के लिए पिलाया जाता है ,और बच्चे भी इसे पीना पसंद करते है। लेकिन क्या आप जानते है बच्चो की हेल्थ भी बुरा असर भी डालती है।

यह भी पढ़े :Cg News: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

Health Tips : बच्चो को Bournvita देने से पहले जान ले जरुरी बात स्वास्थय को पहुंचा सकता है नु कसान

Bournvita Drink : बच्चों को स्वस्थ और भरपूर पोषण देने के लिए  Bournvita या कोई दूसरे ड्रिंक पिलाते हैं, तो हो जाये सावधान  सरकार ने अब बॉर्नविटा समेत कई ड्रिंक्स को हेल्थ केटेगरी से अलग कर दिया गया है। बच्चों को सही पोषण देने के चक्कर में बच्चे बीमार हो रहे है ,बच्चों को चॉकलेट और मीठा खाना बेहद पसंद होता है ,लेकिन ये सारी चीज़े को काफी हद तक नुकशान पहुँचती है। की लत लगा रहे हैं। Bournvita, Horlicks, Complan जैसे ड्रिक्स को बच्चो को पिलाया जाता है ताकि उन्हें प्रोटीन और विटामिन मिल सके।ये सिर्फ स्वाद और मीठे होते हैं।

अब भारत सरकार ने Amazon, Flipkart और कई दूसरी ई-कॉमर्स कंपनियों को निर्देश दिया गया है की  कि Bournvita और दूसरे ड्रिक्स को ‘हेल्थ ड्रिंक्स कैटेगरी’ ड्रिंक्स न बेचा करे । इससे संबधित मामले को लेकर वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की गयी है ,इसमें राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का हवाला है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने जांच रिपोर्ट में बताया की ड्रिक्स FSSAI और मॉन्डेलेज इंडिया फूड प्राइवेट लिमिटेड के तहत मानकों पर खरे नहीं  है। जिनमे , Horlicks, Complan जैसे कई ड्रिंक्स को हैल्थी ड्रिंक के नाम से बेचा जाता है। Bournvita

नुकसान

शारदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ भुमेश त्यागी  ने बताया कि Bournvita समेत मार्केट में बिकने वाले ऐसे ड्रिंक बच्चो की सेहत को नुकसान पहुँचता हैं। इसकी वजह इन ड्रिंक्स में पाया जाने वाला हाई शुगर कंटेंट और दूसरे कई तरह के पदार्थ भी शामिल हैं।Bournvita और दूसरे ड्रिंक्स जिसमें चीनी की मात्रा अधिक होती है। इनहे आर्टिफिशियल फ्लेवर्स तरीके से बनाया जाता हैं।  अनहेल्दी इंग्रीडिएंट्स शामिल है ,इन ड्रिंक्स में नुट्रिशन की कमी होती है और शुगर अधिक मात्रा में पाई जाती है। ज्यादातर ड्रिंक्स में चीनी, कोको पाउडर, पाम ऑयल और मेल्ड किए गए एक्सट्रैक्ट्स शामिल करते हैं।

Health Tips : बच्चो को Bournvita देने से पहले जान ले जरुरी बात स्वास्थय को पहुंचा सकता है नुकसान

ड्रिक्स को लगातार और लंबे समय तक पीने से बच्चों की सेहत में समस्याएं आती हैं,जैसे – मोटापा, दांतों का खराब होना, क्रोनिक डिजीज का बढना, डायबिटीज का खतरा, दिमाग का सही विकास नहीं होना, फैटी लिवर की समस्या और इन प्रोडक्ट की लत लग जाने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

शुगर की मात्रा

Bournvita में 100 ग्राम में 37.4 ग्राम शुगर आती थी, इससे संबधित हो रही परेशानी को देखते हुए , कंपनी ने बॉर्नविटा में एडेड शुगर की मात्रा को कम कर दिया गया था। जिसकी शिकायत के बाद चीनी की मात्रा को घटाकर 32.2 ग्राम तक कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : Today Horoscope : इन राशि वालों का शुरू हो गया गोल्डन टाइम, बरसेगी प्रभु की कृपा

 

Related Articles

Back to top button