Earthquake in Rajasthan: भूकंप के झटकों से कांपी राजस्थान की धरती

Earthquake in Rajasthan जयपुर : राजस्थान की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजस्थान के पाली में आज सुबह 01.29 बजे रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को रात करीब 11 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे। साथ ही शुक्रवार सुबह जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ और डोडा में भूकंप आया था। वहीं गुरुवार को हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
Earthquake in Rajasthan: वहीं इससे पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांभर इलाके में जनवरी में भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार जयपुर के सांभर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 की मापी गई थी। उस दौरान बताया गया था कि भूकंप का केंद्र सांभर में धरती की सतह के 11 किलोमीटर नीचे था। हालांकि, राहत की बात यह रही थी कि इस भूकंप के चलते किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली थी।