छत्तीसगढ़

Cg News: मॉल मे हुए दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री ने कही ये बात

Cg News रायपुर 21 मार्च 2024। पिछले दिनों रायपुर के पंडरी सिटी सेंटर मॉल में हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को प्रदेश के सभी मॉल में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। दरअसल पिछले दिनों एक्सीलेटर पर चढ़ने के दौरान एक साल का मासूम बच्चा राजवीर सिंह पिता की गोली से तीन मंजिल से नीचे गिर गया था।

Cg News घटना में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी थी। मुख्यमंत्री इस मामले में सज्ञान लेते हुए मॉल में लगे सुरक्षा उपकरणों आदि की समुचित जांच करने का निर्देश दिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने X पर लिखा –

पिछले दिनों राजधानी रायपुर के शॉपिंग मॉल में दुर्घटनावश अबोध राजवीर की मृत्यु हृदयविदारक है। उस दुःख को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हो सकते।

वह महज दुर्घटना थी, फिर भी हमने प्रदेश के सभी मॉल्स समेत ऐसे सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, वहां लगे सुरक्षा उपकरणों आदि की समुचित जांच करने का निर्देश दिया है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button