Raigarh News होली मैं बिहार और झारखंड जाने वाले के लिए खुशखबरी,चलेगी होली स्पेशल ट्रेन,जाने कितने तारीख को है ट्रेन
Raigarh News Good news for those going to Bihar and Jharkhand during Holi, Holi special train will run, know on what date the train will run

Raigarh News रायगढ़ से पटना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे होली में यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। होली त्योहार के पूर्व ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। इसके चलते यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चला रही है। औद्योगिक जिला होने के कारण यहां पूर्वी भारतीय राज्यों के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। त्योहारों पर ट्रेनों में भीड़ होने से बिहार, झारखंड जाने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रेलवे के चीफ स्टेशन मास्टर एसएस महापात्रा ने बताया कि मार्च महीने में अगले सप्ताह होली के पूर्व 21 मार्च से सिंकदराबाद से स्पेशल ट्रेने शुरू हो जाएगी, जो 22 मार्च से लेकर होली के बाद भी वापसी तक यात्रियों को राहत देने के लिए 28 मार्च तक चलाई जाएगी। 22 मार्च को रायगढ़ से पटना के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 22 मार्च को ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग से पटना के लिए रवाना होगी। ट्रेन शाम 7.15 बजे यहां पहुंचेगी। दो मिनट का स्टापेज होगा। पटना से दुर्ग के लिए ट्रेन नंबर 08794, 23 मार्च को दोपहर 2 बजे रवाना होगी। यह 24 मार्च सुबह 7.38 रायगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन सुबह 9.18 बजे चांपा और 10.25 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन रायगढ़ से गुजरेगी लेकिन स्टापेज नहीं होगा। इसमें सफर के लिए बिलासपुर से ट्रेन लेनी होगी।
Also read टैक्स-छूट के लिए 31 मार्च तक PPF में करें निवेश,यहां जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें
कांग्रेस की न्याय यात्रा आज मुंबई में समापन
सिर्फ 2 लाख रुपये देकर घर ला सकते हैं ये 7 सीटर कार, 20 किमी. से भी ज्यादा मिलेगा माइलेज, जाने डील
Raigarh News गाड़ी से दुर्ग से छपरा 22 मार्च को 8.20 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन शाम 6.30 बजे छपरा पहुंच जाएगी। इसके बाद छपरा से दुर्ग के लिए 26 मार्च को शाम 7 बजे रवाना होगी। सिकंदराबाद से दरभंगा के लिए 21 मार्च को शाम 7 बजे निकलेगी। जो सुबह 10 बजे पहुंचेगी। दरभंगा से 23 मार्च को 11.30 रवाना होगी। जो अगले दिन 4.50 बजे पहुंचेगी। 26 और 28 मार्च को इसी समय सािरणी में दूसरी ट्रेन चलेगी। संबलपुर पुणे चलने वाली स्पेशल ट्रेन के लिए रायगढ़ में स्टापेज नहीं दिया गया है। झारसुगुड़ा या बिलासपुर से यह ट्रेन ली जा सकती है। संबलपुर और पुणे के बीच होली पर ट्रेन के तीन फेरे लगेंगे। ट्रेन 17,24 व 31 मार्च को संबलपुर से रात 10 बजे छूेटेगी।