Cg News: छत्तीसगढ़ में 12 IAS का हुआ ट्रांसफर

Cg News छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 12 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें कई सचिव स्तर के अफसर हैं। सरकार ने वेयर हाउसिंग में प्रबंध निदेशक और महानिरीक्षक पंजीयन के पदों पर भी पोस्टिंग कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक अपर मुख्य सचिव गृह और जेल मनोज पिंगुआ को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
मनोज पिंगुआ को ACS हेल्थ और हेल्थ एजुकेशन का प्रभार दिया गया है। इनके पास गृह और जेल, वन विभाग का अतिरिक्त चार्ज पहले की तरह ही रहेगा। सरकार ने 1991 बैच की IAS रेणु जी, पिल्ले को ACS साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का अध्यक्ष बनाया है।
Cg News अफसर का नाम नया प्रभार
रेणु जी. पिल्ले अध्यक्ष, माशिमं और व्यापम
मनोज पिंगुआ ACS हेल्थ और हेल्थ एजुकेशन
भुवनेश यादव आयुक्त, नि:शक्तजन
के डी कुंजाम प्रबंधन संचालक, वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन
सारांश मित्तर डायरेक्टर, एग्रीकल्चर
चंदन कुमार विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
पुष्पेंद्र कुमार मीणा महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक
तारण प्रकाश सिन्हा संयुक्त सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
सुधाकर खलखो प्रबंध संचालक, माटी कला बोर्ड
विनीत नंदनवार प्रबंध संचालक, छग बेवरेजेज कॉर्पोरेशन
चंदन संजय त्रिपाठी संचालक, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण
रोक्तिमा यादव संचालक, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी




