"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ के महतारियों के लिए आज है आखिरी मौका, अभी तक नहीं कराया DBT एक्टिव तो जल्द कराएं काम,नहीं तो खाली रह जायेगा बैंक अकाउंट
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के महतारियों के लिए आज है आखिरी मौका, अभी तक नहीं कराया DBT एक्टिव तो जल्द कराएं काम,नहीं तो खाली रह जायेगा बैंक अकाउंट

Today is the last chance for the Mahtaris of Chhattisgarh, if DBT has not been activated yet then do the work soon, otherwise the bank account will remain empty.

Cg News रायपुर: महतारी वंदन योजना के लिए अब समय ख़त्म होने जा रहा हैं। दस्तावेजों के प्रमाणीकरण और सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद बैंक अपने काम में जुट जायेंगे। वही आपके खाते में पैसे आएं इसके लिए जरूरी हैं कि फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों में आधार आईडी, बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर के साथ साथ महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। ऐसे हितग्राही जिनके बैंक खाता से मोबाइल और आधार लिंक नही है वे आज 5 मार्च तक संबंधित बैंक में आधार लिंक और मोबाइल नंबर अपडेट कराएं। फॉर्म जमा करने के बाद आधार सर्वर में अपडेट होने में दो दिन का समय लगता है।

Read more: Cg News: विष्णुदेव साय सरकार ने खोले नौकरी के पिटारे,नहीं देनी होगी कोई परीक्षा,आज यहाँ प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Cg News ऐसे में हितग्राही 5 मार्च तक अपडेट का फॉर्म जमा करेंगे तो सर्वर में अपडेट 7 मार्च को होगा और 8 मार्च को उनके बैंक खाता में पहली किश्त प्राप्त होगा। इसी प्रकार महतारी वंदन में आधार और बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर के स्थान पर कोई दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज है तो बैंक खाता से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करना होगा। इसके लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के लाभ के लिए महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है। संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा। जिन महिलाओं का बैंक खाता से जुड़े हुए मोबाइल नंबर, आधार अपडेशन और आवेदन में अपडेट जितना देरी से होगा, उतने ही देरी से उनको महतारी वंदन योजना का लाभ या पहला किस्त मिलेगा। हितग्राही अपने आधार और मोबाइल नंबर से अपने आवेदन की स्थिति वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-statusमें देख सकते हैं।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button