छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Cg News: स्कूल के बच्चों से भरी वैन का स्टेयरिंग हुआ फेल,कई बच्चे हुए घायल
Steering of van full of school children failed, many children injured
Cg News अंबिकापुर : अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल के बच्चों से भरी स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। घटना में कई स्कूली बच्चों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक सभी घायल स्कूली बच्चे स्वामी आत्मानंद स्कूल केशवपुर के छात्र-छात्राएं हैं।
Cg News मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ, जब स्वामी आत्मानंद केशवपुर के बच्चे वैन में सवार होकर स्कूल आ रहे थे। हादसे के वक्त 28 बच्चे वैन में सवार थे।जैसे ही स्कूल वैन बाकीरमा के पहुंची, स्कूल वैन का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिसके बाद स्कूल वैन अनियंत्रि होकर पलट गयी। घटना में आधा दर्जन बच्चे चोटिल हो गये। सभी घायल बच्चों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कराया गया है। मणिपुर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।,