"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुआ बड़ा हादसा!गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, कई लोग घायल,मची चीख पुकार
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुआ बड़ा हादसा!गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, कई लोग घायल,मची चीख पुकार

A big accident happened in this district of Chhattisgarh! A bus filled with wedding processions fell into a deep ditch, many people injured, screams were heard.

Cg News कवर्धा: जिले में एक भयानक हादसा हो गया। यहां एक बारातियों से भरी बस खाई में पलट गई। इस हादसे में 11 यात्री घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि 6 लोगों को गंभीर चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिए हैं।

Read more: Mung Ki Kheti :मुंग की खेती कुछ महीनो में बनाएगी लखपति ,जाने कैसे

Cg News जानकारी से मुताबिक बारातियों से भरी बस लोरमी से मध्यप्रदेश के शहडोल जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही बस कुकदूर थाना क्षेत्र के हनुमतखोल के पास पहुंची। बस अनियत्रित होकर खायी में गिर गयी। हादसे के वक्त बस में 40 बाराती सवार थे। बारातियों में 11 की हालत गंभीर है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची।

Related Articles

Back to top button