Raigarh News: एसपी दिव्यांग पटेल से भेंट कर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने पुलिस का जताया आभार
Petrol Pump Association expressed gratitude to the police by meeting SP Divyang Patel

Raigarh News *रायगढ़* । बीते 28-29 फरवरी की रात थाना घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत गोमती फ्यूल्स में लूटपाट की नियत से घुसे अज्ञात युवक की पहचान कर 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में घरघोड़ा पुलिस को सफलता मिली है । पुलिस की त्वरित कार्यवाही से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है ।

Read more: Cg News: छत्तीसगढ़ में वन विभाग की लापरवाही से युवक की गयी जान,जाने पूरा मामला
Raigarh News आज सुबह पेट्रोल पंप एसोसिएशन रायगढ़ के सदस्यगण धीरज अग्रवाल, पवन गुप्ता, विनोद भट्टीमार, सुनील गुप्ता, कमल प्रीत तनुजा, गगनदीप, अनिल गर्ग, किसान उरांव, मनीष देवांगन, बंटी अलंग और घटना में घायल हुये गोमती फ्यूल्स के संचालक खीरू राय की पत्नी श्रीमती गोमती खीरू राय ने एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल को पुष्प गुच्छ भेंट कर रायगढ़ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया । एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल बताये कि ऐसे दुःसाहसिक करने वालों को भविष्य में भी सलाखों के पीछे भेजा जायेगा, क्षेत्र की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए रायगढ़ पुलिस प्रतिबद्ध है ।