Prostitution In Spa Center: स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती,मचा हड़कंप

Prostitution In Spa Center : स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार चलाए जाने की कई खबरे सामने आती है। पुलिस इन स्पा सेंटरों में छापेमार कार्रवाई कर लोगों को गिरफ्तार करती है। इसी कड़ी में फरीदाबाद एसीपी मुख्यालय विरेंद्र सिंह की अगुवाई में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई। एक-दो जगह कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। छापे की सूचना मिलते ही सभी स्पा सेंटराें में भगदड़ मच गई। पुलिस टीम ने कुछ युवक-युवतियों को हिरासत में लिया है।
इतना ही नहीं पुलिस ने स्पा सेंटर संचालकों से भी पूछताछ की है। वहीं, एसीपी ने जांच पूरी होने तक सभी स्पा सेंटरों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। बता दें शहर में सेक्टर से लेकर कालोनी में जगह-जगह अवैध रूप से स्पा सेंटर संचालित है। देर रात तक यहां युवक-युवतियां आते-जाते रहते हैं। इससे आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। ऐसी ही एक शिकायत कोतवाली थाना क्षेत्र से दुकानदारों ने पुलिस से की थी। इस पर यह कार्रवाई की गई।
Read more: Cg News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा
Prostitution In Spa Center शुक्रवार को एसीपी मुख्यालय विरेंद्र सिंह की अगुआई में सबसे पहले नीलम चौक स्थित एक स्पा पर पहुंची। यहां से पुलिस ने दो ग्राहकों को आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया। टीम में महिला थाना एनआईटी इंस्पेक्टर सविता रानी, थाना कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार व दुर्गा शक्ति की टीम भी शामिल थी। इसके साथ ही बने अन्य स्पा सेंटरों पर भी पुलिस टीम गई और जांच की। सेंटरों पर रखे ग्राहक रजिस्टर, लाइसेंस और अन्य कागजात कब्जे में लिए गए। सेंटरों पर लगे सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है।