Circle Mehndi Design: ये खूबसूरत मेहंदी हाथों की खूबसूरती को करेगी दुगुना , देखे डिजाइन
Circle Mehndi Design: ये खूबसूरत मेहंदी हाथों की खूबसूरती को करेगी दुगुना , देखे डिजाइन
Circle Mehndi Design: ये खूबसूरत मेहंदी हाथों की खूबसूरती को करेगी दुगुना , देखे डिजाइन : मेहंदी डिजाइन चाहे जैसे भी हो हाथों में रचने के बाद खूबसूरती को बढ़ा देती है। आपके भी हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम कुछ सर्कल या रउंड मेहंदी के डिजाइन लाए हैं। आजकल हथेली और बैक साइड में सर्कल मेहंदी की डिजाइन खूब चल रही है। तो चलिए हम आज आपको कुछ मेंहदी के डिज़ाइन बताते है जिसे आप लगाकर बहुत खूबसूरत लगेगी।
Circle Mehndi Design: ये खूबसूरत मेहंदी हाथों की खूबसूरती को करेगी दुगुना , देखे डिजाइन
हैवी गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन :
ये डिजाइन काफी यूनिक और ट्रेंडी है। गोल तो सभी बनवाते हैं, लेकिन डिजाइन के बाद हथेली को कई नहीं भरता। ऐसे में यदि आपको अपने पूरे हथेली में डिजाइन बनानी है, तो इस डिजाइन को जरूर बनवाएं। बीच में सर्कल बनाएं और चैक फिलिंग से उसे भर दें। अब किनारे से डिजाइन बनाने के बाद पूरी हथेली को फूलों की डिजाइन से भर दें।
यह भी पढ़े :Youtube की करेगा बराबरी मोदी सरकार का नया प्लेटफॉर्म ,जल्द होगा लॉन्च
अरेबिक गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन :
इस डिजाइन को बनाने के लिए हथेली के बीच में छोटी गोल टिक्की बनाएं। अरेबियन मेहंदी में ब्लैक केमिकल से आउट लाइन कर बीच में हरी मेहंदी से शेडिंग या उसे पूरा भर दिया जाता है। काले व सुर्खलाल रंग लिए इस मेहंदी पर भी आप अपनी पोशाक के रंग व डिजाइन के अनुसार रंग-बिरंगे स्टोन या कुंदन लगवा सकते हैं। यह कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है।
सिंपल सर्कल मेहंदी डिजाइन :
हथेली में लगी ये सिंपल मेहंदी की डिजाइन बनाने में भी सिंपल है दिखने में भी खूबसूरत। मेहंदी की ये डिजाइन आपके हथेली में लगने के बाद और भी ज्यादा प्यारी लगेगी। इस डिजाइन को पहले गोल बिंदी से लगाना शुरू करें और अंत में फूल बनाने के साथ कंप्लीट करें। डिजाइन में बनी फूल को कई भरवा या बारीक मेहंदी डिजाइन में बनाया जाता है। जो रचने के बाद बहुत प्यारी डिज़ाइन मिलती है।