Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन , जानें कैसे करें आवेदन

किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन , जानें कैसे करें आवेदन

किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन , जानें कैसे करें आवेदन : पीएम किसान मानधन योजना केंद्र सरकार की योजना है। इसमें हर महीने 3000 रुपये की पेंशन किसानों को सरकार द्वारा दी जाती है। जिसका लाभ सीधे तौर पर किसानों को मिलेगा। सरकार ने कृषि से जुड़ी अन्य योजनाओं पर भी खास तौर पर इस बजट में ध्यान दिया है।

किसानों को हर महीने मिलेगी 3000 रुपये पेंशन , जानें कैसे करें आवेदन

पीएम किसान मानधन योजना :

केंद्र सरकार के द्वारा काफी सारी महत्वकांक्षी स्कीम जारी की जा रही है। इसमें पीएम किसान योजना, पीएम फसल बीमा योजना और पीएम किसान मानधन स्कीम है , प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा उन छोटे और सीमांत किसानों को फायदा दिया जाता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम की भूमि होती है। इस योजना में एंट्री के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु होनी चाहिए और आपको हर महीने 55 से 200 प्रति महीना योगदान करना होगा। इसके बाद 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 3000 रुपये महीने की पेंशन आपको दी जाती है।

यह भी पढ़े :Cg news जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली अंतिम सांस..दोपहर 1 बजे अंतिम संस्कार

किसानो को लाभ :

  1. प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 3000 रुपये प्रति महीने की पेंशन 60 वर्ष से ज्यादा के किसानों को दी जाती है।
  2. किसान की मृत्यू के बाद 50 प्रतिशत राशि उनकी पत्नी को दी जाती है।
  3. अगर पीएम किसान मानधन योजना के तहत जमाकर्ता 10 वर्ष से कम अवधि में निकल जाता है तो उसे सेविंग अकाउंट की ब्याज दर के साथ ही जमा राशि का भुगतान किया जाता है।
  4. अगर जमाकर्ता 10 वर्ष से ज्यादा की अवधि के बाद इस योजना से निकल जाता है। लेकिन उसने 60 वर्ष की आयु पूरी नहीं की है तो पेंशन फंड में जमा ब्याज या सेविंग अकाउंट की ब्याज जो ज्यादा है उसका भुगतान कर दिया जाता है।

आवेदन के लिए पात्रता :

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि है। ऐसे में देश के छोटे और सीमांत किसानों को ही योजना के लिए पात्र माना गया है।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज :

अगर आप पीएम मानधन स्कीम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, बैंक खाते की पासबुक आदि जरुरी है।

कैसे करना है अप्लाई :

किसान भाइयों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ‘किसान मानधन योजना’ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर जाकर लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के बाद किसानों को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद इसमें मांगी गई जरूरी जानकारी देनी होगी। 

 

Related Articles

Back to top button