6,249 रुपये में मोटोरोला ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलती है शानदार कैमरा क्वालिटी
6,249 रुपये में मोटोरोला ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलती है शानदार कैमरा क्वालिटी। स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G04 लॉन्च किया है. ये एक किफायती फोन है. इसमें एक बड़ी स्क्रीन है. ये नया फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसकी बैटरी 5000 mAh की है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 6,249 रुपये है. आइए जानते हैं Moto G04 के कीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
मोटो G04 स्पेसिफिकेशन
मोटो G04 के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Moto G04 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का शानदार डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90HZ रिफ्रेश रेट मिलता है. इसके अलावा डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मिलते हैं. इसके अलावा कैमरा कटआउट मिलेगा. एम्बियंट लाइट के हिसाब से ब्राइटनेस एडजेस्ट हो जाएगी. बता दे कि, फोन OS का लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉइड 14 पर चलेगा. फोन UNISOC T606 चिपसेट द्वारा संचालित होता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 3 सिम कार्ड स्लॉट मिलते हैं.
6,249 रुपये में मोटोरोला ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलती है शानदार कैमरा क्वालिटी
मोटो G04 स्मार्टफोन का कैमरा और बैटरी
मोटोरोला के Moto G04 स्मार्टफोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. वही इसके कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इस फ़ोन में पीछे की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा और सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है. ये दोनों ही कैमरे AI तकनीक का इस्तेमाल करके अच्छी फोटो लेते हैं. इसके साथ ही इसमें और भी कई खासियतें हैं, जैसे अच्छी तस्वीरें लेने के लिए HDR, टाइमलैप्स, नाइट विजन, पोर्ट्रेट मोड और लेवलर जैसे फीचर्स.
6,249 रुपये में मोटोरोला ने लॉन्च किया ये स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलती है शानदार कैमरा क्वालिटी
भारत में मोटो G04 की कीमत
मोटोरोला ने अपने इस फोन को चार कलर्स (ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज) में पेश किया गया है. इसका रियर ऐक्रेलिक ग्लास से बना है, यानी स्क्रैच नहीं आएगा. फोन को दोन स्टोरेज वेरिएट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएट जिसकी कीमत 6,249 रुपये है और दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट जिसकी कीमत 7,999 रुपये है में बेचा जाएगा. मोटोरोला के इस फोन को 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला और स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.