ऑटोमोबाइल

Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी Shotgun 650 पावरफुल बाइक , मिलेंगे धासु फीचर्स

Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी Shotgun 650 पावरफुल बाइक , मिलेंगे धासु फीचर्स

Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी Shotgun 650 पावरफुल बाइक , मिलेंगे धासु फीचर्स : रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में शॉटगन 650 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक तीन वेरिएंट में लॉन्च की गई है। चलिए इसके फीचर्स के बारे में आपको बताते है।

Royal Enfield ने लॉन्च की अपनी Shotgun 650 पावरफुल बाइक , मिलेंगे धासु फीचर्स

Royal Enfield Shotgun 650 इंजन :

रॉयल एनफ़ील्ड शॉटगन 650 648cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 46.39 bhp की शक्ति और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, रॉयल एनफ़ील्ड शॉटगन 650 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस शॉटगन 650 बाइक का वज़न 240 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 13.8 लीटर है।
Royal Enfield Shotgun 650 माइलेज :
रॉयल एनफ़ील्ड शॉटगन 650 का एआरएआई माइलेज 22 kmpl है। एक्स्पर्ट द्वारा बताया गया शॉटगन 650 का माइलेज 23.72 kmpl है।
Royal Enfield Shotgun 650 प्राइस :

इस बाइक की कीमत की बात करें तो बता दें की भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 3.59 लाख से लेकर 3.73 लाख रुपए तक है। हालांकि ऑनरोड होने पर इस बाइक की कीमतें और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। बहुत से लोग इस बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन इसकी महंगी कीमत के कारण नहीं खरीद पाते हैं। इस समस्या को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक पर फाइनेंस प्लॉन ऑफर किया है। जिसके तहत आप इस बाइक को मात्र 10 हजार रुपए में अपने घर ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़े :Oppo ने लॉन्च किया दमदार पिक्चर क्वालिटी वाला Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन ,शानदार लुक के साथ देखिये फीचर्स

Related Articles

Back to top button