रायगढ़

Raigarh News: अवैध खनिज परिवहन करते हुए 3 वाहन पकड़ायें

कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर खनिज अमला विशेष अभियान चलाकर कर रहा निरंतर कार्यवाही

Raigarh News रायगढ़, 5 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए हुए है। कलेक्टर श्री गोयल के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा प्रभावी नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज अमलों द्वारा निरीक्षण के दौरान खनिज रेत के एक हाइवा एवं चूनापत्थर के 2 हाइवा अवैध खनिज का परिवहन करते पाये गये वाहनों को सुरक्षार्थ हेतु चक्रधर नगर थाना रायगढ़ में रखा गया है।

Raigarh News
Raigarh News

Read more: Raigarh News: महतारी वंदन योजना: फर्जी आई डी से रहे सावधान

Raigarh News: खनि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जनवरी तथा 3 एवं 4 फरवरी को निरीक्षण के दौरान वाहन मालिक नमो नारायण पटेल रायगढ़, वाहन क्रमांक सीजी 13 एबी 2183 के द्वारा रेत तथा राजू रायगढ़ वाहन क्रमांक सीजी 13 एडी 7111 तथा बंटी अग्रवाल, चंद्रपुर वाहन क्रमांक सीजी 13 एटी के द्वारा चूना पत्थर का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। उपरोक्त सभी वाहनों पर खान एवं खनिज (निकास और विनियमन)अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहन कर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि बिना अभिवहन पास खनिज उत्खनन, परिवहन, भंडारण करना दण्डनीय अपराध है।

Related Articles

Back to top button