पूनम पांडे की मौत के भद्दे मजाक पर फूटा राखी सावंत का गुस्सा, कहा तुने सबको पागल बनाया है, राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Rakhi Sawant Angry On Poonam Pandey: पूनम पांडे की मौत के भद्दे मजाक पर फूटा राखी सावंत का गुस्सा, कहा तुने सबको पागल बनाया है, राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. फेमस एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर झूठी निकली है। अभिनेत्री ने वीडियो शेयर कर अपने जिंदा होने की बात कही है और इंस्टाग्राम लाइव कर उसके पीछे का कारण भी बताया है। पूनम पांडे के जिंदा होने की खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री के जाने-माने सेलेब्स उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं और अब कल उनकी मौत पर रोने वाली राखी सावंत का भी गुस्सा फूट पड़ा है। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मौत की झूठी खबर पर राखी सावंत का फूटा गुस्सा
बता दें कि बीते दिन जब पूनम पांडे की मौत की खबर हर जगह फैल रही थी। तब उनकी दोस्त और इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने भी अपना दुख जताते हुए पोस्ट शेयर किया था। लेकिन अब राखी सावंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पूनम पांडे के खुद अपनी फर्जी मौत की खबर फैलाने पर गुस्सा फूटा है। बीते दिन राखी ने एक्ट्रेस की मौत की खबर दुख जताया था। लेकिन अब सच सामने आने के बाद ड्रामा क्वीन ही उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रही हैं। जहां कल राखी अपनी दोस्त पूनम की मौत की खबर सुनकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं मांग रही थी। वहीं, अब उन पर बुरी तरह से अपनी भड़ास निकाल रही हैं।
पूनम पांडे की मौत के भद्दे मजाक पर फूटा राखी सावंत का गुस्सा, कहा तुने सबको पागल बनाया है, राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
तुने सबको पागल बनाया – ड्रामा क्वीन राखी सावंत
सोशल मीडिया वायरल वीडियो में राखी बोल रही है कि ‘इतना गंदा प्रैंक कौन करता है, तू पागल है क्या। मैं यहां रो रही हूं, तुने सबको पागल बनाया है। ऐसा कौन पब्लिसिटी स्टंट करता है मरने का… तू मीडिया वाले से खेली…अपने फैंस से खेली, तू मेरे दिल से खेली…तुझे पता है मेरा कल से मूड खराब था… हम लोग कितने हर्ट हुए है। ऐसा स्टंट कौन करता है, गंदा वाला।’ राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूनम पांडे की मौत के भद्दे मजाक पर फूटा राखी सावंत का गुस्सा, कहा तुने सबको पागल बनाया है, राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अक्सर चर्चा में रहती थी पूनम
बता दें कि पूनम पांडेय अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में रहती थी। पूनम सबसे ज्यादा चर्चा में तब आई थी जब उन्होंने टीम इंडिया के विश्वकप 2011 जितने पर टॉपलेस होने की बात कही थी। इतना नहीं पूनम पांडेय ने कंगना रनौत के शो लॉकअप में जमकर धमाल मचाया था। यहां भी उन्होंने वोट देकर जीताने पर टॉपलेस होने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Dance Video: पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने बंद कमरे में किया फुलऑन रोमांस, बार-बार देखा जा रहा Video