टेक्नोलोजी

Most Common Passwords: ALERT…! क्या आप भी यूज करते ये है ये पासवर्ड तो हो जाए सावधान….हो सकता है हैक

Most Common Passwords: नई दिल्ली। आजकल बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते अपनी निजी जानकारी को छुपाना मुश्किल हो गया है। अपनी निजी जानकारियों को गुप्त रखने के लिए उसपर लगाए जाने वाले पासवर्ड को भी हैकर्स आसानी से हैक कर ले रहे हैं और डेटा के साथ यूजर के अकाउंट पर भी हाथ साफ करने में कामयाब हो जा रहे हैं। इन सबके पीछे की वजह है आपके द्वारा सेट करने वाला पासवर्ड। दुनियाभर में अधिकतर लोग कुछ ऐसे पासवर्ज यूज करते हैं तो बहुत कामन और सबसे अधिक यूज किए जाते हैं, जिससे निजी जानकारी निकालना एक हैकस के लिए चुटकियों का काम बन जाता है। आइए जानते हैं कौनसे वो पासवर्ड…

सबसे ज्यादा यूज होने वाले पासवर्ड

कोई भी यूजर जब पासवर्ड क्रिएट करता है तो उसके द्वारा सबसे ज्यादा ‘123456’ पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। पासवर्ड व्यवस्थित करने में मदद करने वाली सॉफ्टवेयर कंपनी नॉर्डपास द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार ऐसे पासवर्ड कुछ ही सेकंड में हैक किए जा सकते हैं। एक रिसर्च से पता चलता है कि करीब 45 लाख यूजर्स ने ‘123456’ पासवर्ड का इस्तेमाल किया तो 40 लाख ऐसे यूजर्स हैं जो एडमिन ही पासवर्ड रखते हैं। इसके अलावा 13.7 लाख ऐसे हैं जो ‘12345678’ पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं।

Read more: Raigarh News: बूचड़खाना ले जा रहे 8 मवेशियों को तमनार पुलिस ने कराया मुक्त, मवेशी तस्करों पर पशुक्रूरता का अपराध दर्ज

Most Common Passwords: भारत में मोस्ट कॉमन पासवर्ड

भारत की बात करें तो यहां भी सबसे ज्यादा 123456 पासवर्ड ही यूज किए जाते हैं। शोधकर्ताओं का मानना है, कि इस तरह के पासवर्ड को हैकर्स के लिए हैक बहुत आसान होता है। इन्हें कुछ ही सेकंड के अंदर हैकर्स हैक कर सकते हैं और आपके डिवाइस में मैलवेयर इंन्स्टॉल कर सकते हैं। इतना ही नहीं संवेदनशील जानकारियों को भी चुराया जा सकता है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button